2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्लभ पक्षियों के बीच हिरण-चीतल करते हैं स्वागत

- मोहरेंगा में नेचर सफारी बना पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह - बच्चों के लिए पार्क, तालाब के किनारे बैठने की व्यवस्था

2 min read
Google source verification
दुर्लभ पक्षियों के बीच हिरण-चीतल करते हैं स्वागत

दुर्लभ पक्षियों के बीच हिरण-चीतल करते हैं स्वागत

दिनेश यदु @ रायपुर. नव वर्ष में यदि आप पर्यटन स्थल पर जाने की सोच रहे हैं या परिवार के साथ हरियाली के बीच सुकून के पल बिताना हो। हिरणों-चीतलों की चहलकदमी (movement of deer) देखने का मन करे तो राजधानी से महज 43 किलोमीटर दूर खरोरा के पास मोहरेंगा (Mohrenga near Kharora) स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी (Indira Priyadarshini Nature Safari) मुफीद जगह है। दो साल पहले शुरू हुई इस सफारी के चारों ओर साजा, खैर, तेंदू, सेमहा, चार, बेल, धावड़ा, आंवला, बरगद, इमली, महुआ, अर्जुन और बांस प्रजातियों के वृक्षों की हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां बने तालाब में दुर्लभ पक्षियों के भी आसानी से दर्शन हो जाते हैं। यहां की जैव विविधता और दुर्लभ वन्यजीवों का विचरण तनाव को एक पल में मुक्त कर देता है। यहां एंट्री फीस मात्र दस रुपए हैं।


400 हिरण मौजूद
नेचर सफारी 16 किलोमीटर के दायरे में 1450 एकड़ में फैला है। वर्तमान में 400 से 450 चीतलों को भ्रमण करते तथा चीतल, जंगली सुअर, सियार, खरगोश, नेवला, जंगली बिल्ली जैसे वन्यप्राणी समेत नाग, अजगर सहित कई प्रजाति के पक्षियों को भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : एनसीसी का 27वां प्रशिक्षण शिविर : राजपथ पर कदम ताल करने पसीना बहा रहे सैंकड़ों कैडेट

यह भी पढ़ें : बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल

यह भी पढ़ें : नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

यह भी पढ़ें : नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

यह भी पढ़ें : नीलगिरी की नई किस्म से नहीं गिरेगा जलस्तर, 36 हजार एकड़ में रोपेंगे पौधे

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu @ Patrika Raipur

छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ भी
नेचर सफारी में वन विभाग द्वारा तालाब का सौंदर्यीकरण कर पर्यटकों को बैठने कुर्सी व मचान बनाया गया है, जिससें पेड़ के नीचे बैठकर तनाव से मुक्ति पा सकेंगे। बच्चों के लिए पार्क है। इसके साथ ही वन्यप्राणियों के लिए इसके अंदर कई तालाब बनाए गए हैं। नेचर सफारी में पानी बॉटल व खाद्य समाग्री ले जाना प्रतिबंध है, पर्यटकों के लिए गढ़कलेवा की तर्ज पर ग्रामीण महिला स्वसहायता समूह द्वारा छत्तीसगढिय़ा व्यंजन बनाकर विक्रय किया जा रहा है। नेचर सफारी को फेंसिंग तार से घेरा किया गया है। 8 किलोमीटर की दूरी में पर्यटक अपने वाहन से भ्रमण कर वन्यप्राणी देख सकते हैं।


10 रुपए एंट्री फीस, वाहन का अलग से शुल्क
नेचर सफारी के डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी ने बताया कि 10 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट खरीदकर नेचर सफारी में प्रवेश कर सकते है। सफारी में अपने वाहन से घूम सकते हैं। इसके लिए वाहन का 500 रुपए व गाइड का 50 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। गार्डन घूमना चाहते हैं तो सिर्फ एंट्री फीस लगेगी। यहां पर्यटकों के लिए विभाग की ओर से वाहन खरीदने की तैयारी कर रही है।