
दिल्ली में चुनाव प्रचार करने सीएम बघेल रवाना,राहुल,प्रियंका गांधी के साथ लगी ड्यूटी, कई विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे रोड शो
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए है। दिल्ली प्रस्थान से पहले सीएम बघेल ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ उनकी भी प्रचार ड्यूटी लगी है। सीएम कुछ विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि जनता के बीच छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को रखेंगे। साथ ही जनता को बताएंगे जब देश में भर मंदी के हालात है, तो छत्तीसगढ़ में इसका क्यों नहीं हुआ ? छत्तीसगढ़ में मंदी के बावजूद लोग कैसे खुश हैं, क्यों यहाँ पर हर सेक्टर में तरक्की और मजबूती है।
वहीं उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर कहा कि वहाँ महिलाएं मोर्चे पर डटी हुई है। मैं उनका समर्थन करता हूँ। देश के संघीय ढाँचे को तोड़ने के प्रयास मे जुटी मोदी सरकार के असंवैधानिक कानून के खिलाफ एक अहिंसात्मक आंदोलन चल रहा है। लेकिन वहाँ पर जिस तरह गोलियाँ चल रही है मुझे सन् 1948 की याद आ रही है। अहिंसा के पुजारी गांधी की हत्या 30 जनवरी सन् 1948 में हुई थी। और यह कितना शर्मनाक है कि उनके पुण्यतिथि के मौके पर ही 30 जनवरी को अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों पर गोली चलाई जाती है।
भाजपा दिल्ली चुनाव को हिंदू और मुस्लिम का रंग देने में लगी है। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाये गए है। वह दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होते तक वहाँ पर प्रचार करेंगे।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Updated on:
04 Feb 2020 02:47 pm
Published on:
04 Feb 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
