
कारोबारी से दिल्ली के ठग ने करदी 1.33 करोड़ की ठगी , सामान लेकर नहीं किया भुगतान , जानिए पूरा मामला
Raipur Crime News : रायपुर के गुलाल कारोबारी अनुल गोयल को भरोसे में लेकर दिल्ली के ठग ने 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा का गुलाल लिया और भुगतान नहीं किया। आरोपी दो साल तक कारोबारी को घुमाता रहा तो पैसा नहीं दिया, तो पीड़ित ने सोमवार को थाना पहुंचकर शिकायत कर दी। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर आरोपी मेसर्स श्री रामचंद्र एंड संस प्रोपाराईटर के संचालक तिलक राज लुथरा और राहुल लुथरा (Raipur Crime News) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
कारोबारी अनुल गोयल ने पुलिस को बताया कि वो गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है। उमंग गोयल, राजीव झुनझुनवाला भी उसके साथी है। कंपनी रंग, गुलाल एवं पूजा सामग्री का निर्माण एवं मार्केटिंग का व्यवसाय करता है। (Raipur Crime News) मेसर्स श्री रामचंद्र एंड संस प्रोपाराईटर के संचालक तिलक राज लुथरा और राहुल लुथरा ने दो साल पहले गुलाल खरीदने के लिए संपर्क किया था।
आरोपियों ने आर्डर लेकर और उसका कुछ भुगतान करके भरोसा जीता और फिर खुद से और अन्य राज्यों से आर्डर दिलवाने का झांसा देकर किश्तों में 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा का सामान मंगाया। सामान मंगवाने के बाद आरोपियों ने भुगतान नहीं किया और (Raipur Crime News) दूसरे राज्यों में जो सामान भेजा गया था। दो साल तक आरोपियों ने पैसा देने के नाम पर घुमाया और फिर फोन उठाना बंद कर दिया।
इन राज्यों में भिजवाया गुलाल और अन्य सामान
कारोबारियों ने बताया कि आरोपियों ने उनसे दिल्ली के अलावा देहरादून, बरेली, सहारनपुर, चंडीगढ़, अमृतसर और पटला की कंपनियों को भी माल भिजवाया है। (Raipur Crime News) यहां के कारोबारियों से आरोपियों ने भेजे हुए सामान का 38 लाख से ज्यादा राशि अपने पास मंगाकर हजम कर ली।
वर्जन
कारोबारी अनुज गोयल ने दिल्ली निवासी तिलक राज लुथरा और राहुल लुथरा के खिलाफ 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा राशि का सामान लेकर भुगतान नहीं करने की शिकायत की है। (Raipur Crime News) आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
सोनल ग्वाला, निरीक्षक, खमतराई
Published on:
17 May 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
