CG Protest: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षित डीएड. और बीएड. संघ प्रदेशभर में प्रदर्शन पर उतर आया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में डीएड. एवं बीएड. संघ 7 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। संघ 33 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग रहा है। उनका कहना है कि, विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने घोषणा-पत्र में प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किये जाने की बात कही थी। जिसको लेकर वे सूबे के सीएम विष्णु देव साय के नाम पर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।