
हजारों शिक्षक मंत्रालय का प्रदर्शन व घेराव करेंगे। (Photo AI)
CG News: युक्तियुक्तकरण में सेटअप 2008 का पालन करने की मांग को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच प्रदर्शन करने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के हजारों शिक्षक शामिल हो जा रहे हैं। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को सेटअप 2008 के आधार पर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन व घेराव करेंगे। युक्तियुक्तकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम केवल सेटअप 2008 का पालन करते हुए युक्तियुक्तकरण करने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग अगर विभाग में लंबित 20 हजार रिक्त पदों पर पदोन्नति करे तो युक्तियुक्तकरण सरल व आसान हो जाएगा। उनका कहना कि वर्तमान युक्तियुक्तकरण की नीति छात्रों के हित में अनुचित व अव्यवहारिक है। इस विरोध-प्रदर्शन में प्रदेश के 23 संगठनों के लोग शामिल हो रहे हैं। 28 मई को दोपहर 12 बजे नवा रायपुर स्थित तूता धरनास्थल पर सभी शिक्षक एकत्रित होंगे। वहीं से करीब 15-20 हजार लोग मंत्रालय घेराव के लिए निकलेंगे।
शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का कहना है कि कोई भी शिक्षक संगठन राज्य के शिक्षकविहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में शिक्षक उपलब्ध कराने की प्रक्रिया का विरोध नहीं कर रहा है। प्रदर्शन केवल और केवल शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्कूलों के लिए जो 2008 का सेटअप है, उसका पूर्णत: पालन हो, उसका संरक्षण हो और उसके आधार पर ही युक्तियुक्तकरण किया जाए। क्रमोन्नति का जनरल ऑर्डर हो, पूर्व सेवा का गणना हो और प्रमोशन में सभी प्रशिक्षण मान्य करने के लिए हैं।
Published on:
28 May 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
