रायपुर@ दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाएं व परिजन अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के बैनर तले बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 151 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहीं हैं। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को 151 दीप जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रांत अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि हमारी मांग जबतक पूरी नहीं होगी हम धरना स्थल छोड़ेगे नही। हमारे समर्थन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ममता साहू , गौरी शंकर श्रीवास , जकांछ के प्रदीप साहू का समर्थन मिला।