
Dengue: लापरवाही पड़ सकती है भारी: अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा डेंगू, जानें लक्षण और बचाव
रायपुर. Dengue: राजधानी रायपुर में डेंगू के रोज एक-दो मरीज मिल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का सैंपल लेने तथा नगर निगम ने घर-घर जाकर लार्वा सर्वे अभियान को बंद कर दिया है। इस वर्ष रायपुर जिले में डेंगू पॉजिटिवों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। हालांकि, सभी मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। निजी अस्पताल संचालक भी आदेश के बावजूद डेंगू मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं।
डेंगू मच्छर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। डेंगू इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा उग्र दिखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू नमी व साफ पानी पर पनपता है। जरुरत है समय रहते ऐसे इलाकों को ढूंढने की और रोकथाम करने की।
शहर में डेंगू फैलने का एक कारण यह भी है कि शहर में जगह-जगह प्लॉटों में गंदा पानी भरा है, जिसकी निकासी के लिए निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। पानी की निकासी की समस्या कई इलाकों में काफी पुरानी है और आज तक इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया है। लोगों को भी चाहिए की अपने घर और आसपास साफ पानी न जमा होने दें। यहां तक कि पानी की टंकी भी बंद रखें। गमले में भी पानी न रहने दें।
फरवरी को मिला था पहला मरीज
इस वर्ष डेंगू का पहला मरीज 1 फरवरी को देवपुरी के वर्धमान नगर से मिला था। मार्च में बीएसयूपी कॉलोनी और अशोकनगर से मरीज मिले थे। अप्रैल और मई में डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले, लेकिन जून शुरू होते ही सिलसिला शुरू हो गया, जो अब तक जारी है।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार होना। सिर में दर्द होना। मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द होना। जी का मिचलाना। उल्टी लगना। आंखों के पीछे दर्द होना। त्वचा पर लाल चकते होना।
डेंगू से बचाव
शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढंककर कपड़े पहनें। घर में या आसपास साफ पानी का जमाव न होने दें। एक सप्ताह में कूलर का सारा पानी निकालकर सुखाएं। पानी को ढककर रखें और साफ-सफाई रखें। रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, डेंगू के एक-दो मरीज आ रहे हैं। एसिम्टोमैटिक होने से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सैंपल जांच की सुविधा है। प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाया जा रहा था।
नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने कहा, सभी जोनों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है। घर-घर जाकर जांच का अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि, पहले से डेंगू के काफी कम केस आ रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
