
रायपुर। राजधानी के खारुन नदी के महादेव घाट जगमगा रहा था। शनिवार की शाम को कार्तिक पूर्णिमा के पहले दिन तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ दीपदान कर रहे थे।

दीपदान करने के लिए कई लोग सपरिवार नदी पर पहुंचे थे।

श्रद्धालु अपने ईष्ट को यादकर प्रार्थना कर रहे थे।

अपने और परिजन की कामना कर रहे थे। पानी पर दीप की पड़ने वाली प्रतिबिंब आकर्षक दिखाई दे रही थी। कई लोग इस कार्तिक के अवसर पर लगने वाले पून्नी मेला में घूमने पहुंचे थे।

इस अवसर पर घाट पर लगे मेले में खरीदारी कर रहे थे। वही कई लोग नौकायान का आनंद ले रहे थे।