20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज के इन पदों पर सीधी भर्ती! एसोसिएट प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सीट खली…

CG Medical College: मेडिकल कॉलेज में 5 मई को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर विवाद हो गया है।

2 min read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज के इन पदों पर सीधी भर्ती! एसोसिएट प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सीट खली...

CG Medical College: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 5 मई को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर विवाद हो गया है। ऑर्थोपीडिक व आंको सर्जरी विभाग में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। इसके पहले भी रिटायर्ड डीएमई डॉ. आरके सिंह को प्रोफेसर बनाने के लिए इंटरव्यू किया गया था। हालांकि तब फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर पद के लिए कोई पात्र डॉक्टर नहीं थे।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हर माह छात्रों को बांट रहा 3.30 करोड़ स्टायपेंड, इंटर्न से लेकर PG के MD-MS व MCH के छात्र शामिल

CG Medical College: प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती

आंको सर्जरी में इस साल एमसीएच की 3 सीटें को मान्यता मिली है। इस कारण वहां एसोसिएट प्रोफेसर की सीधी भर्ती करने का तर्क प्रबंधन दे रहा है। इस विभाग में रेगुलर एसोसिएट प्रोफेसर कोई नहीं है। न ही असिस्टेंट प्रोफेसर है, जिसका प्रमोशन प्रभावित हो। हो सकता है इसलिए प्रबंधन वहां एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती कर रहा हो।

दूसरी ओर, ऑर्थोपीडिक विभाग में पात्र असिस्टेंट प्रोफेसर है, जो एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पात्र है। ऐसे में सीधी भर्ती से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में बायो केमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर व एचओडी डॉ. पीके खोडियार ने इस्तीफा दे दिया है। वे इसलिए कि विभाग में रेगुलर एसो. प्रोफेसर है, जो प्रोफेसर बनने के लिए पात्र है। रेगुलर प्रोफेसर बनने पर संविदा प्रोफेसर का पद स्वत: ही खत्म हो जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 58 समेत 144 पद हैं खाली

कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 58 समेत 144 पद खाली है। इनको भरने के लिए सोमवार को वॉक इन होगा। एसो. के दो पद, सीनियर रेसीडेंट के 81 व डेमोंस्ट्रेटर के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछले माह हुए वॉक इन इंटरव्यू में सीटीवीएस यानी कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी विभाग में कोई भी डॉक्टर नहीं आया, जबकि वहां असिस्टेंट प्रोफेसर के 11 व एसआर के 10 पदों को भरा जाना है। कम वेतन का हवाला देने से दिसंबर में हुए वॉक इन में एक महिला एनेस्थेटिस्ट ने ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया था।