Online betting: सिमर्स क्लब का संचालक जेल से छूटा, बैंक खातों से ज्यादा हवाला के जरिए सट्टे का हुआ भुगतान
रायपुरPublished: Aug 08, 2023 10:50:28 am
Raipur Crime News: महोदव ऐप से क्रिकेट सट्टा का बड़ा नेटवर्क चलाने वाले सिमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी को केवल एक दिन जेल में रहना पड़ा।


Online betting: सिमर्स क्लब का संचालक जेल से छूटा
CG Crime News: रायपुर। महोदव ऐप से क्रिकेट सट्टा का बड़ा नेटवर्क चलाने वाले सिमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी को केवल एक दिन जेल में रहना पड़ा। सोमवार को उसकी जमानत हो गई। वह जेल से छूट गया। दूसरी ओर क्लब की आड़ में सट्टे का कारोबार चलाने में उसके और भी पार्टनर हैं। क्लब के पांच पार्टनर हैं।