13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक मुक्त नहीं हो पाया शहर, बाजार में बिक रहे डिस्पोजल व चम्मच

CG News : पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से एक जुलाई 2022 से बंद करने का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद रायपुर नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई भी की थी।

2 min read
Google source verification
प्लास्टिक मुक्त नहीं हो पाया शहर, बाजार में बिक रहे डिस्पोजल व चम्मच

प्लास्टिक मुक्त नहीं हो पाया शहर, बाजार में बिक रहे डिस्पोजल व चम्मच

रायपुर। CG News : पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से एक जुलाई 2022 से बंद करने का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद रायपुर नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद अब फिर से पूरे शहर में सिंगल यूज प्लॉस्टिक बाजार में बिक रहा है। थोक व्यापारी से लेकर छोटे व्यापारी तक डिस्पोजल, चम्मच, पाॅलीस्टाइनिन थर्माकॉल सहित 100 माइक्राॅन से कम मोटाई वाली प्लेट, कप, गिलास, कटलरी, मिठाई के डिब्बे, मिठाई लपेटने वाली झिल्लियों की बिक्री हो रही है। इसपर अब निगम के अफसरों ने सख्ती नहीं बरती है।

जन्मोत्सव, शादी में हो रहा उपयोग

सरकार द्वारा इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद भी अभी भी शादी, जन्गोत्सव व धार्मिक आयोजनों में डिस्पोजल ग्लास का उपयोग हो ही रहा है। नगर निगम ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध के आदेश के बाद निगरानी के लिए 70 वार्डों में जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र की स्वच्छता दीदियां सघन अभियान चला रहीं हैं, लेकिन अब कार्रवाई नहीं होती है।

यह भी पढ़ें : स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा

नालियां हो रही जाम, पनप रहे मच्छर

डिस्पोजल व पॉलीथिन के कारण शहर की नालियां पूरी तरह से जाम हो रहीं हैं। जब निगम के सफाई कर्मचारी कचरा निकालने जाते हैं, तो प्लास्टिक ज्यादा मात्रा में निकलती है। इसके अलावा खाली प्लॉटों में भी प्लास्टिक के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते मच्छर पनप रहे हैं।

बर्तन, झोला बैंक बंद
शासन द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग, अल्प-जीवन पीवीसी एवं क्लोरिनयुक्त प्लास्टिक अर्थात विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री (पीवीसी के बैनर, फ्लैक्स, होडिंग्स, फोमबोर्ड आदि) तथा खानपान के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक की वस्तुओं (कप, ग्लास, प्लेट, बाउल एवं चम्मच) का विनिर्माण, भंडारण, आयात, विक्रय, परिवहन एवं उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया था। इसके बाद बर्तन बैंक व बाजारों में झोला बैक खोला गया था, लेकिन अब इन दोनों बैंकों का उपयोग लोग नहीं करते हैं। आसानी से सब्जी बाजार में थैला के स्थान पर पॉलीथिन का बैग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : सीएम ने उठाए सवाल, ईवीएम में नहीं होना चाहिए नोटा का विकल्प

20 हजार जुर्माना
23 सितंबर 2022 को नगर निगम जोन-4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जोन के तहत गोलबाजार से लगे तेलीपारा में स्थित दो दुकानों में पॉलीथिन पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार का जुर्माना वसूल किया। हरिओम बैग व नॉन वुवन बैग हाउस में जांच के दौरान पॉलीथिन जब्त किया गया।

नगर निगम के संपूर्ण सीमा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगम स्वास्थ्य विभाग व स्वच्छता दीदी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
- एके हलधर, निगम स्वास्थ्य अधिकारी