
द रेडिएंट वे स्कूल में हादसा: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रबंधन से 24 घंटे में मांगा जवाब
रायपुर. द रेडिऐंट वे स्कूल हादसा होने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी जागे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करके 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में कैंप की डिटेल, सुरक्षा के इंतजाम, कैंप फीस, परिजनों के शपथ पत्र की जानकारी मांगी गई है। स्कूल प्रबंधन का जवाब आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात विभागिय अधिकारी कह रहे हैं।
स्कूल में कर्तिशा त्रिवेदी के हादसे के बाद मंगलवार की देर शाम जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ छात्रा की हालात जानने पहुंचे थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने घायल छात्रा के पिता से मुलाकात की और वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को खुद प्रार्थी बनकर स्कूल की प्राचार्य और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लिखने की बात कही।
पत्रिका संवाददाता को जिला शिक्षा अधिकारी ने द रेडिएंट स्कूल की मान्यता दो साल के लिए रद्द करवाने का बयान दिया। एम्स परिसर में जब पुलिस शिकायत लेने पहुंची तो जिला शिक्षा अधिकारी घायल छात्रा के परिजनों को आगे करके खुद पीछे हो गए। द रेडिएंट वे स्कूल प्रबंधन को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया, लेकिन मंगलवार को दिए गए बयानों से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की।
हादसे के बाद बुधवार को द रेडिएंट स्कूल अपने समय पर खुला। प्रदर्शन और सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से स्कूल परिसर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हो गए थे। पालक संघ के सदस्य बुधवार को स्कूल के प्राचार्य से मिलने पहुंचे, लेकिन गार्ड ने प्राचार्य के नहीं आने की बात कहते हुए पालक संघ के अधिकारियों को गेट से वापस कर दिया। दोपहर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने द रेडिएंट वे स्कूल के सामने प्रदर्शन कर घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाने की मांग रखी। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल स्कूल परिसर के पास मुस्तैद रहा।
कर्तिशा के पिता डॉ सोमित्र त्रिवेदी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य डॉ भावना दुबे से स्कूल का संचालन करने वाले और एडवेंचर कैंप एजेंसी की जानकारी मांगी है। सभी जानकारियां आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात अफसर कह रहे हैं।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि हमने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। द रेडिएंट वे स्कूल की तरफ से जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई करेंगे।
घायल छात्रा के पिता डॉ सोमित्र त्रिवेदी ने बताया कि एडवेंचर कैंप में लापरवाही की वजह से मेरी बेटी चोटिल हुई है। हमने लापरवाही करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है। हमें इंसाफ चाहिए।
Published on:
14 Nov 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
