19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana का निरीक्षण करने पहुंचे जिपं अध्यक्ष, 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चूका मकान

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Awas Yojana का निरीक्षण करने पहुंचे जिपं अध्यक्ष, 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चूका मकान

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में रविवार को जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत राजा आमा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर योजना की प्रगति और समस्याओं की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana का सर्वे कार्य पूरा करने CEO ने दिया निर्देश, फॉर्म भरने में न करें देरी..

PM Awas Yojana: मकानों का किया निरीक्षण

इस संबंध में जानकारी देते हुए, जिला पंचायत के अध्यक्ष सालिक साय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गांवों में गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। उन्होंने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गांव-गांव तक विष्णु का सुशासन पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री बनते ही विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और आठ लाख से ज्यादा लोगों को आवास की त्वरित स्वीकृति दिलाई, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई है। निरीक्षण के अंत में सालिक साय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और हितग्राहियों को समय पर आवास की किश्त मिले।