
पूजा स्पेशल ट्रेन के पहले ही दिन वेटिंग 150 पार, नई योजना के बाद भी नहीं सुधरे हालात
रायपुर. रायपुर जंक्शन से हर आने-जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। इस रूट की गाडिय़ों में वेटिंग सूची 150 से भी अधिक है, जिस कम करने के लिए रेलवे ने केवल एक फेरे के लिए इस रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, जिससे गाडिय़ों में रिजर्वेशन की प्रतीक्षा सूची कम नहीं हो पाई।
त्यौहारी सीजन में अक्सर रेलवे को ऐसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। क्योकि अक्सर त्यौहारी के समय यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी भी होती है। जिसे देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है पर इससे भी हालात में सुधार नहीं हो पाया है। अब भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दावा किया गया है कि मुंबई-हावड़ा मार्ग की गाडिय़ों में होने वाली अतिरिक्त यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन मुंबई से सांतरागाछी के बीच 1 फेरेे के लिए चलाई जाएगी जो मुंबई से 5 नवंबर को चलकर मंगलवार को रायपुर होते हुए चलेगी और 6 नवंबर सांतरागाछी से मुंबई के लिए रवाना होगी। इस पूजा स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआर, 2 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी-।।। एवं 2 एसी-।।, 1 एसी-। सहित कुल 18 कोच हैं।
Published on:
06 Nov 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
