
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में प्रतिवर्ष कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है। दिवाली को लेकर बाजार अभी से ही गुलजार होने लग गया है।

कुम्हार माता लक्ष्मी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इधर किसान अभी अर्ली वेराइटी के धान की कटाई में लग गए हैं, लेकिन धान खरीदी न होने से व बेमौसम बारिश होने की वजह से इस बार किसान मायुश हो रहे हैं।

दीपावली में दीपक मिट्टी के बर्तन खिलौने आदि का कारोबार जिसकी दीपावली में अच्छी मांग होती है अच्छा रहने की उम्मीद है।

इस बार वे धूम-धाम से दिवाली का त्योहार नहीं मना पाएंगे।

दिवाली के दिन कही माता लक्ष्मी का ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित भी किया जाता है, जिसकी तैयारी अभी से ही देखने को मिल रही है।