21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर घर के आंगन में बनाएं ये ट्रेंडी रंगोली, आते-जाते लोग करेंगे तारीफ

Diwali Rangoli Designs: दिवाली के इस त्योहार में रंगोली बनाने की परंपरा है। हिंदू धर्म में अलग-अलग पर्वों की मान्यता और परंपरा है।

2 min read
Google source verification
Diwali Rangoli Designs

राउंड शेप रंगोलीअपने घर के आंगन में आप इस तरह की राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं। इसे डिजाइन देने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करें और उसके आजू-बाजू दीये रखें।

Diwali Rangoli Designs

फ्लावर डिजाइन राउंड शेप रंगोलीआप अपने घर के आंगन में सफेद, लाल और हरे रंग का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की राउंड शेप फ्लावर रंगोली बना सकते हैं। इसके आजू-बाजू भी ढेर सारे दीये लगाएं और खूबसूरत लुक पाएं।

Diwali Rangoli Designs

राउंड शेप भरी हुई रंगोली डिजाइनघर के आंगन में आप भरी हुई रंगोली डालना चाहते हैं, तो इस (Diwali Rangoli Designs) तरीके की मल्टी कलर रंगोली भी अपने घर के आंगन में डाल सकते हैं।

Diwali Rangoli Designs

रंगोली विद फ्लॉवर्सफूलों वाली रंगोली बहुत खूबसूरत लगती है, बीच में लक्ष्मी जी के पैरों का डिजाइन बनाकर इसके आजू-बाजू फ्लावर की रंगोली बनाएं और एंड कॉर्नर पर सफेद रंग से डॉट बनाएं और बीच में दीये रखें।

Diwali Rangoli Designs

हाफ राउंड रंगोली डिजाइनआप इस तरीके से मोर की डिजाइन बनाकर एक तरफ ट्रेंडी डिजाइन दे सकते हैं और दूसरी तरफ राउंड शेप में खूबसूरत सी बेलनुमा डिजाइन भी बना सकते हैं।

Diwali Rangoli Designs

सिंपल रेड एंड वाइट रंगोलीअगर आपको रंगोली बनाने में बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करना है, तो आप इस तरह से सफेद और लाल रंग Diwali Rangoli Designs) का इस्तेमाल करते हुए क्रिस क्रॉस पैटर्न की राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं।