7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ Ban In CG: डीजे बैन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का चौंकाने वाला बयान, क्या कहा.. देखिए Video

DJ Ban In CG: डीजे बैन को लेकर मची खलबली के बीच उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने नियमों का हवाला देकर चेतावनी दी है। क्या कहा देखिए वीडियो..

3 min read
Google source verification
DJ Ban in cg, DJ Ban Update news, Deputy CM Vijay Sharma's statement on DJ Ban

DJ Ban In CG: छत्तीसगढ़ में कानफोडू डीजे बजाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है। इस बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डीजे बैन ( DJ Ban In CG) पर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी।

DJ Ban In CG: अनुमति नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी

DJ Ban In CG: उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने कानफोडू डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के बाद से डीजे संचालकों में खलबली मची हुई है। डीजे बजाने की अनुमति को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर के पास लगातार आवेदन आ रहे हैं, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से खलबली मची हुई है। पिछले सप्ताह से जारी बवाल के बीच अब उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पर बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: DJ Ban in CG: गणेश विसर्जन झांकी में नहीं बजेंगे कानफोडू DJ, कलेक्टर के फैसले से मची खलबली

देखें वीडियो

मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि डीजे व धुमाल संचालकों से भी मेरी बातचीत हुई है, उनसे भी मैंने कहा था, आपको नहीं बजाना है। हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन अनुरूप नियंत्रण ढंग से जितना तीव्रता का आम ध्वनि प्रसारित कर सके। ( DJ Ban in CG ) उन सारे नियमों और मापदंडों को ध्यान में रखकर करें। नहीं तो कार्रवाई होना तय है।

Ganesh Jhanki 2024: राजनांदगांव में आज बिना डीजे के निकलेगी विसर्जन झांकी

शहर की परंपरा अनुसार आज रात यानी 17 सितंबर को हवन के बाद गणेश विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। ( Ganesh Jhanki 2024 ) समितियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। शहर में तकरीबन 35 झांकियां निकलेगी। हालांकि डीजे साउंड पर नियंत्रण को लेकर समितियों में थोड़ी नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन बैठक में समितियों ने कोर्ट के आदेश का पालन करने का आश्वासन देते हुए, पूरे उत्साह और उमंग के साथ विसर्जन झांकी निकालने की सहमति जताई है।

धुमाल पार्टी की मांग

विसर्जन झांकी में वृहद स्तर पर डीजे बजाने को लेकर प्रतिबंध के बाद कई समितियों ने डीजे साउंड को कैंसिल करवाते हुए धुमाल और बैंड पाटियों को बुक ( DJ Ban In CG ) किया है। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन इस ओर लगातार सख्ती बनाए हुए हैं। झांकी निकालने वाली समितियों और डीजे साउंड सिस्टम वालों को हिदायत दी गइ्र है। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 55 डेसीबल से अधिक साउंड पर डीजे बजाने पर सीधे कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे स्थिति में डीजे साउंड सिस्टम के साथ वाहनों की भी जब्ती बनाई जाएगी।

DJ Ban in Jhanki: बालोद में साउंड सिस्टम जब्त

बालोद में तेज आवाज में डीेजे बजाने वाले संचालक के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं। पुलिस ने ग्राम दुर्गावती चौक पुरूर में दबिश देकर डीजे को जब्त किया है। ( DJ Ban in Jhanki ) साउंड सर्विस के संचालक योगेश कुमार साहू के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि डीजे संचालक तीव्र ध्वनि से संगीत बजा रहा था, जिससे आसपास के राहगीरों, अन्य ग्रामीणों व मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी-04-जेबी-9431 व उस पर लदा हुआ 2 नग साउंड बॉक्स, एक नग एमप्ली फायर जब्त किया।

रायपुर में 19 को निकलेगी झांकी

राजनांदगांव के बाद रायपुर में 19 सितंबर को झांकी निकलेगी। यहां भी बिना डीजे के ही झांकी निकाली जाएगी। इसे लेकर समिति संचालकों में नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से डीजे व धुमाल बजाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कलेक्ट्रेट गार्डन में डीजे व धुमाल संचालाकों ने शादी समेत अन्य कार्यक्रमों में भी डीजे नहीं बजाने का ऐलान किया है।

DJ Ban को लेकर और भी हैं खबरें

डीजे वालों की कम नहीं हो रही मुसीबत, अब वाहनों का परमिट होगा निरस्त, देखें नई गाइडलाइन

जिला प्रशासन ने तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंथन सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट संघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि वाहनों में साउंड बॉक्स बजने पर वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। यहां पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ में कानफोडू DJ के बैन से मची खलबली, अब जारी हुआ ये नया आदेश

कानफोडू डीजे के पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद संचालकों में खलबली मची हुई है। जिसके बाद अब नए नियम लागू कर दिए हैं। वहीं लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…