scriptडॉक्टर की ज़िन्दगी में तब आ गया भूचाल जब नर्स 2 साल की बेटी पकड़ाकर बोली – रखो अपने प्यार की निशानी | doctor and nurse did a secret marriage in temple | Patrika News
रायपुर

डॉक्टर की ज़िन्दगी में तब आ गया भूचाल जब नर्स 2 साल की बेटी पकड़ाकर बोली – रखो अपने प्यार की निशानी

जिसके बाद नर्स ने डॉक्टर से अपना हक लेने के लिए…

रायपुरSep 08, 2018 / 01:36 pm

Deepak Sahu

doctor nurse affair in chhattisgarh

doctor nurse affair in chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ के भिलाई में डॉक्टर और नर्स के संबंधों का मामला सामने आया है।डॉक्टर ने अपने प्यार के जाल में फंसाकर नर्स से मंदिर में झूठी शादी कर ली।शादी के बाद जब नर्स पत्नी का दर्जा मांगने लगी तो डॉक्टर का एक अलग ही रूप देखने को मिला।डॉक्टर ने शादी की बात से इंकार कर दिया।साथ ही अपनी बेटी से भी पल्ला झाड़ लिया।जिसके बाद नर्स ने डॉक्टर से अपना हक लेने के लिए…

crime in love

जहां डॉक्टरों ने घटना का समय पुराना होने की वजह से डीएनए टेस्ट लिखा है। दोनों की सहमति से पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराएगी। प्रभारी चौकी वैशाली नगर मनीष शिंदे ने बताया कि इस मामले में डीएनए टेस्ट की अर्जी कोर्ट में लगाई है। अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो