25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से लेकर एनओसी सर्टिफिकेट की फीस हुई महंगी, अब देना पड़ेगा इतना GST…जानें

Raipur News: डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से लेकर एनओसी व दूसरे सर्टिफिकेट के लिए फीस महंगी हो गई है।

2 min read
Google source verification
Doctors will charged 18 GST along with registration fees Raipur

डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से लेकर एनओसी सर्टिफिकेट की फीस हुई महंगी

रायपुर। Chhattisgarh News: डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से लेकर एनओसी व दूसरे सर्टिफिकेट के लिए फीस महंगी हो गई है। अब डॉक्टरों को निर्धारित फीस के साथ 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। डायरेक्टर जनरल जीएसटी के पत्र के बाद छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने यह आदेश जारी कर दिया है। यह तत्काल लागू कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में प्रदेश व दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन कराने वाले डाॅक्टरों की संख्या एक हजार के आसपास है। एमबीबीएस डिग्री मिलने के बाद डॉक्टरों को छग मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बिना वे प्रदेश में प्रेक्टिस नहीं कर सकते। एमबीबीएस के बाद एमडी-एमएस के रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद अगर सुपर स्पेशलिटी डिग्री डीएम-एमसीएच मिलती है तो भी रजिस्ट्रेशन कराना होता है। एमबीबीएस के बाद ये स्पेशलिटी व सुपर स्पेशलिटी की डिग्री जुड़ जाती है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : 3 लेयर की सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम, 100 सशस्त्र जवान 24 घंटे रहेंगे तैनात

8 फीस से ली जा रही यही फीस

2015 से नहीं बढ़ी फीस गौर करने वाली बात ये है कि डॉक्टरों की वर्तमान फीस 26 फरवरी 2015 को लागू हुई थी। साढ़े 8 साल से यही फीस ली जा रही है। प्रदेश में जितने भी डॉक्टर प्रेक्टिस कर रहे हैं, उनका काउंसिल में पंजीयन अनिवार्य है। हालांकि कई बार काउंसिल को शिकायतें मिली हैं कि कई डॉक्टर दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन के हिसाब से प्रेक्टिस कर रहे हैं। इनमें निजी अस्पतालों व कॉलेजों में सेवाएं देने वाले डॉक्टर ज्यादा है। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने का नियम है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब पीजी में एडमिशन के लिए काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है। काउंसिल में केवल एलोपैथिक डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन होता है। बीडीएस, आयुर्वेद, होमियोपैथी के लिए अलग काउंसिल है।

यह भी पढ़े: इस शहर में प्रवेश करने पर लगती है एंट्री फीस, नियमों की आड़ में ऐसे हो रही अवैध वसूली

किस मद में कितनी फीस (पुराने नियम से)

मद - फीस रुपए में

प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन- 3300

परमानेंट रजिस्ट्रेशन -3300

अतिरिक्त डिग्री -2300

रेसिप्रोकल रजिस्ट्रेशन -2300

डुप्लीकेट कॉपी परमानेंट सर्टिफिकेट- 2000

डुप्लीकेट कॉपी प्रोविजनल - 1000

इंटर्नशिप के बाद स्थायी पंजीयन -6000

गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट -2500

सीएमई फीस -5000
नए नियम से अब इस फीस में 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।

यह भी पढ़े: एमएमआई अस्पताल में 5 बम रखने की धमकी, युवक ने कॉल करके कही ऐसी बातें....मचा हड़कंप