
Dog Bite in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर की पुरानी बस्ती स्थित धीवर पारा में आवारा श्वानों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। श्वान ने आठ साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में आवारा श्वानों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में 50-60 लोग इनके हमले के शिकार बन चुके हैं।
गत मंगलवार शाम जब बच्चा गली में खेल रहा था। तभी श्वान ने उसके घुटने पर काट लिया। श्वान के काटते ही बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और भागकर घर पहुंचा। परिजनों ने तुरंत अस्पताल ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार कराया। डॉक्टरों ने घाव की गंभीरता को देखते हुए उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है।
घटना के बाद इलाके के लोग नगर निगम से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पार्षद ने इस मामले को जल्द नगर निगम अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द आवारा श्वानों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
निगम को श्वानों की नसबंदी और टीकाकरण जैसे जरूरी कदम उठाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि रायपुर नगर निगम को इस समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और आवारा श्वानों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है और नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि धीवर पारा इलाके में आवारा श्वानों की संया लगातार बढ़ रही है। लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित बच्चे के पिता प्यारे लाल धीवर, जो कि यातायात पुलिस में कार्यरत हैं, ने बताया कि हमारे इलाके में एक महिला द्वारा पाले गए जंगली श्वान ने अब तक कई लोगों पर हमला किया है।
मेरा बेटा भी इसका शिकार हो गया। नगर निगम को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोग अब निगम से ठोस कदम उठाने की उमीद कर रहे हैं ताकि बच्चों और आम नागरिकों को इस खतरे से बचाया जा सके।
आवारा श्वानों की बढ़ती संया के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है। खासतौर पर छोटे बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा शिकार हो रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि श्वानों ने हमारे मोहल्ले में कई बार बच्चों और राहगीरों पर हमला किया। हम इस समस्या से परेशान हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Published on:
13 Mar 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
