29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं रायपुर के डॉ स्वप्निल, एक सेमिनार ने बदली सोच और बन गए छत्तीसगढ़ के पहले लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन

रायपुर मेडिकल कॉलेज से किया है एमबीबीएस और एमएस

2 min read
Google source verification
ये हैं रायपुर के डॉ स्वप्निल, एक सेमिनार ने बदली सोच और बन गए छत्तीसगढ़ के पहले लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन

डॉ स्वप्निल शर्मा (लेफ्ट), मौसी पूजा की गोद में नन्हा पीयूष

ताबीर हुसैन @ रायपुर। ये कहानी है महादेव घाट रायपुरा निवासी डॉ स्वप्निल शर्मा की। बचपन से ही डॉ बनने का लक्ष्य लेकर आगे की पढ़ाई की। दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए। वहां लिवर ट्रांसप्लांट पर स्पीच सुनी। इससे वे इतने मोटिवेट हुए कि लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन बनने की ठानी। हालांकि यह इतना आसान नहीं था। मेहनत इतनी कि 24 घंटे कम पड़ जाते थे। लेकिन जो ठान लिया उसे हासिल करना ही है, यह सोचकर डेडिकेशन के साथ स्टेप बाय स्टेप बढ़ते गए। आज वे छत्तीसगढ़ के एकमात्र और पहले लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं। 5 साल के इस कॅरियर में 200 से ज्यादा ट्रांसप्लांट किए हैं। 10 अक्टूबर को उन्होंने रायपुर के 6 महीने के बच्चे पीयूष का लिवर ट्रांस प्लांट मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में किया। शुक्रवार को वे रायपुर में थे। उन्होंने अपनी जर्नी शेयर की।

इस बात ने किया सोचने पर मजबूर
वर्ष 2009-10 में दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में एक्सपर्ट ने लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर चुनौती पर बात रखी। इसमें बताया गया कि कई लोगों की मौत सिर्फ इसलिए हो रही है कि ट्रांसप्लांट सर्जन की बहुत कमी है। कई बार डोनर मिल जाते हैं, पैसे भी होते हैं लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज को बचाना मुश्किल होता है। डॉक्टर्स की कमी के चलते ट्रांसप्लांट महंगा भी होता जा रहा है। इस बात ने स्पप्निल के सोचने का नजरिया ही बदल दिया और उन्होंने ट्रांसप्लांट सर्जन बनने की ठानी। चूंकि उस वक्त इंडिया के गिने-चुने सेंटर में ही ट्रांसप्लांट होते थे। इसकी लर्निंग जरूरी थी अगर लोग सीखेंगे नहीं तो यह फील्ड आगे कैसे बढ़ेगी।

देश-विदेश के कॉन्फ्रेंस किए अटेंड, नामी अस्पतलों में दी सेवाएं
डॉ शर्मा ने मेडिकल कॉलेज रायपुर से एमएस करने के बाद सुपरस्पेशियलिटी डीएनबी जीआई के लिए मुंबई गए। 2 साल दिल्ली के एम्स और पंत हॉस्पिटल में भी जॉब किया। इसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट में फेलोशिप की। मुंबई में ही बतौर लिवर ट्रांस्पलांट सर्जन का कॅरियर शुरू किया। अपोलो और कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सेवाएं देने के बाद अभी वहीं फोर्टिस हॉस्पिटल में हैं। स्वप्निल के पिता आरपी शर्मा पीडब्ल्यूडी में एसडीओ रहे हैं और मॉम सरला शर्मा हाउसवाइफ।


पीयूष का ऑपरेशन 13 घंटे चला, 24 घंटे में ऑनलाइन फंडिंग
शर्मा ने बताया कि रायपुर के छह महीने के पीयूष का ऑपरेशन काफी जटिल था। हमें ऑपरेशन में 13 घंटे लगे लेकिन इससे पहले बच्चे को ऑपरेशन के लायक तैयार करने में हमें एक महीने लगे। इस बीच पीयूष के चेस्ट में इन्फेक्शन हो गया था। 15 लाख रुपए ट्रांसप्लांट का खर्च था जिसे पीयूष की मौसी पूजा सरकार ने एक कंपनी के सहयोग से 24 घंटे में ही ऑनलाइन इक_े कर लिए। पीयूष की नानी लक्ष्मी सरकार ने लिवर डोनेट किया। यह ट्रांसप्लांट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वल्र्ड के बेस्ट पीडियाट्रिक सेंटर लंदन के लिए भी बड़ी चीज है।