15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Call Record करने का आसान तरीका, बस बदलनी होगी अपने phone की ये सेटिंग

अगर आप किसी थर्ड पार्टी apps के जरिये कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं, तो आपको ये फीचर अब नहीं मिलेगा. इसके बाद भी आप आसानी से किसी की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है.

2 min read
Google source verification
call.jpg

रायपुर. गूगल (Google) ने इस साल अपनी प्राइवेसी policy अपडेट किया. इस अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग app बैन कर दिया गया है. इसके बाद भी आप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पर आपको कई features मिलते जुलते है. ऐसा ही एक फीचर कॉल रिकॉर्डिंग का है. गूगल ने हर साल मई में कॉल रिकॉर्डिंग वाले apps को बैन कर दिया है. अगर आप किसी थर्ड पार्टी apps के जरिये call recording करते हैं, तो आपको ये फीचर अब नहीं मिलेगा. इसके बाद भी आप आसानी से किसी की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है.

दरअसल, गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग वाले apps को बैन कर दिया है. कंपनी ने ये फैसला उसेर्स की प्राइवेसी को ध्यान रखे हुए लिया है. इसकी वजह से truecallerapp ने भी कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर बंद कर दिया है. लेकिन गूगल के इस फैसले का असर उन फ़ोन पर नहीं पड़ेगा जो डिफ़ॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग apps के साथ आते है.
ऐसे कर सकते है Call Record.

अगर आपके फ़ोन में Google Dialer दिया गया है. तो आप तीन तरह से अपनी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है. सबसे आसान तरीका है Manual तरीके से कॉल रिकॉर्ड करना. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Dialer से कॉल करना होगा.

वह आपको स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल रहा होगा. इस पर क्लिक करके आप अपनी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है. उसेर्स के पास Automatic कॉल रिकॉर्डिंग का भी Option है.

इसके लिए आपको Always Record ऑप्शन चुनना होगा. इस फीचर को आप दो तरीके से ऑन कर सक्रते है. एक Unknown नंबर्स के लिए और दूसरा Selected नंबर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग. इसके लिए आपको Settings>Call Recording पर जाना होगा.

Always record ऑप्शन को ऑन करना होगा. वहीँ चुनिन्दा कॉन्टेक्ट्स के लिए आपको Selected numbers पर क्लिक करना होगा. अब आपको Always record selected numbers को चुनना होगा + पर क्लिक करके उन कॉन्टेक्ट्स नंबर को सेलेक्ट करना होगा, जिनकी कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं. इस तरह से आप आसानी से कॉल रिकॉर्ड ककर सकते है.