17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई, IAS व बीज निगम अध्यक्ष अग्नि सहित 6 के ठिकानों पर हो रही जांच

ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर ED का तलाशी अभियान शनिवार को भी जारी है। जानकारी मिली है कि बिलासपुर के कई सरकारी अफसरों ने जांच के डर से अपने मोबाइल फ़ोन बंद कर दिए है। ED शनिवार शाम तक कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दे सकती है, हालांकि ED की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

2 min read
Google source verification
ED Raid in Chhattisgarh

ED Raid in Chhattisgarh

ED Raid in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अन्बलगन पी., बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, ट्रांसपोर्टर विपुल पटेल, कोलवॉशरी कारोबारी स्वतंत्र जैन, प्रमोद जैन और एम.एस. पटेल के 6 ठिकानों पर शुक्रवार को छापा मारा। इस समय ED की टीम कोयले के कमीशन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच करने के लिए भिलाई में IAS अन्बलगन पी., रायपुर में बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, ट्रांसपोर्टर विपुल पटेल, स्वतंत्र जैन, बिलासुपर में प्रमोद जैन और कोरबा में एसएन पटेल के ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर उक्त लोगों के घरों में सुबह 6 बजे एक साथ छापा मारा गया है। ED के अधिकारी लेनदेन, जमीन, मकान, नगदी और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

चार्जशीट में कई जगहों पर अन्बलगन का जिक्र :
ED द्वारा निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी व लक्ष्मीकान्त तिवारी के खिलाफ रायपुर कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है। इसके पृष्ठ क्रमांक 60 से लेकर 68 तक में कई जगहों पर आईएएस अन्बलगन पी. का जिक्र है। इसकी प्रति में 11 जून 2021 के कॉल रिकॉर्डिंग की इनस्क्रिप्ट है। इस इनस्क्रिप्ट में 3 किरदार के बीच हुई बातचीत का उल्लेख है। इसके आधार पर ईडी द्वारा छापे की कार्रवाई की गई है। इसमें से कुछ ठिकानों पर देररात तक तलाशी की कार्रवाई पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। आईएएस अन्बलगन पी. इस समय पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव है। पहले वह खनिज विभाग के सचिव थे। उनके बाद निलंबित आईएएस समीर को खनिज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

आईएएस अधिकारियों की जमीन
ED को 25 आईएएस अधिकारियों द्वारा पुराने धमतरी रोड में जमीन खरीदी करने संबंधी जानकारी मिली है। इसके इनपुट मिलने के बाद मामले को गोपनीय रूप से खंगाला जा रहा है। बता दें कि अन्बलगन पी. और उनकी पत्नी अलरमेल मंगई दोनों ही 2004 बैच के आईएएस हैं। अन्बलंगन पी जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर के साथ ही माइनिंग विभाग के सचिव रहे हैं।