20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल स्कैम-मनी लॉन्ड्रिंग: IAS रानू साहू से ED तीन दिन तक करेगी पूछताछ, कोर्ट ने रिमांड की दी मंजूरी

IAS Ranu Sahu Arrested: विस्तृत पूछताछ करने के लिए रानू साहू को रिमांड पर ले जाने की जरूरत थी, इसे देखते हुए 14 दिन की न्यायिक रिमांड का आवेदन कोर्ट में पेश किया गया।

2 min read
Google source verification
ias_ranu.jpg

रायपुर। IAS Ranu Sahu Arrested: IAS रानू साहू को गिरफ्तार करने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। जहां ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि मनी लांड्रिंग और कोल स्कैम के मामले की जांच के दौरान मिले इनपुट के संबंध में और विस्तृत पूछताछ करने के लिए रानू साहू को रिमांड पर ले जाने की जरूरत थी, इसे देखते हुए 14 दिन की न्यायिक रिमांड का आवेदन कोर्ट में पेश किया गया।

जिसके बाद 3 दिन की न्यायिक रिमांड को कोर्ट ने मंजूर किया। अब 25 अगस्त को रानू साहू को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में तर्क प्रस्तुत करते हुए बताया कि इससे पहले भी रानू साहू के घर पर दबिश दी गई थी जांच के दौरान जितने भी तथ्य सामने आए उनके सवालों का जवाब उनके द्वारा दिया गया। इसके बाद ईडी ने उन्हें कहा कि अब और पूछताछ करने की जरूरत नहीं है, इसके बाद अचानक छापा मारा गया और लगातार 24 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तारी की गई है।

ईडी जिस प्रॉपर्टी को उनकी बता रहे हैं वह 2019 के पहले की खरीदी की गई है और वह प्रॉपर्टी उनके परिजन और रिश्तेदारों के हैं, जबकि इसके संबंध में पहले ही सभी दस्तावेज पेश किया जा चुका है उनके व्हाट्सएप में जो भी बताए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से फर्जी हैं बिना कोर्ट की अनुमति के उनके व्हाट्सएप चैट जांच की गई और ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 3 दिन के न्यायिक रिमांड को मंजूरी दी।

ED के अधिवक्ता का कहना है रानू साहू द्वारा ब्लैक मनी से प्रॉपर्टी खरीदी है अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी है पूछताछ के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं देने के कारण पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है राखी उनके प्रॉपर्टी को तीन भागों में विभाजित कर ए बी और सी के तहत जांच की जा रही है इसमें ए के तहत उनकी प्रॉपर्टी बी के तहत रिश्तेदारों के तहत अन्य लोगों के नाम पर खरीदे गए प्रॉपर्टी ब्लैक मनी से खरीदे गए प्रापर्टी का मूल्यांकन किया जाएगा।