scriptCG News: सभी राज्यों में एक साथ हो चुनाव, कैट की टीम ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन | Elections should be held simultaneously in all states, CAT team submitted | Patrika News
रायपुर

CG News: सभी राज्यों में एक साथ हो चुनाव, कैट की टीम ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

CG News: कैट ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया कि देश में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग चुनाव न केवल विकास में बाधा पहुंचाते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर करते हैं।

रायपुरJun 03, 2025 / 11:17 am

Love Sonkar

CG News: सभी राज्यों में एक साथ हो चुनाव, कैट की टीम ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

कैट की टीम ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन (Photo CG DPR)

CG News: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की टीम ने राज्यपाल रमेन कुमार डेका से मुलाकात कर एक राष्ट्र – एक चुनाव पर प्रस्ताव समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा। कैट ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया कि देश में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग चुनाव न केवल विकास में बाधा पहुंचाते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर करते हैं।
यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वक्त BJP कार्यालय में तोड़फोड़, 7 कार्यकर्ता को पार्टी से किया गया बाहर..

देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी राज्यों में चुनाव एक ही साथ होने चाहिए। एक देश – एक चुनाव से राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा।
हर वर्ष चुनाव का देश के व्यापार एवं उद्योग की गति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस दौरान जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सतीश छुगानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, विक्रांत राठौर एवं कान्ति पटेल मौजूद थे।

Hindi News / Raipur / CG News: सभी राज्यों में एक साथ हो चुनाव, कैट की टीम ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो