
रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) की हाफ बिजली बिल योजना (Chhattisgarh Electricity Bill Half) ने कोरोना काल में उपभोक्ताओं को राहत दी है। हाफ बिजली योजना के तहत प्रदेश के 36.38 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को 1 हजार 645 करोड़ रुपए की छूट मिली है। इस छूट से उपभोक्ताओं का बजट तो सुधरा है, इसके साथ ही बिजली विभाग से मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
मार्च 2019 से मिल रहा लाभ
आपको बता दे कि देश के बिजली हब छत्तीसगढ़ में किसानों, गरीब परिवारों को रियायती दरों पर बिजली आपूर्ति की अनेक योजनाएं संचालित की जाती रही हैं। मार्च 2019 में नई सरकार द्वारा पहली बार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी नई योजना शुरु की गई। हाफ बिजली बिल योजना के नाम से शुरु की गई इस योजना में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (Domestic Electricity Consumers) के 400 यूनिट तक के बिल में आधे बिल की राशि में छूट दी गयी है।
वर्ष 2020-21 में जनवरी 2021 की स्थिति में राज्य शासन द्वारा 658 करोड़ रुपए की राशि इस योजना के लिए जारी की गई है। हॉफ बिजली बिल योजना में मार्च 2019 से अब तक की स्थिति में कुल 38 लाख 68 हजार 462 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मार्च 2019 से अब तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1645 करोड़ रुपए की घरेलू सब्सिडी घरेलू उपभोक्ताओं को दी गई है।
विभाग ने 13 से ज्यादा सुविधाएं बढ़ाई
उपभोगताओं को सुविधा देने के मामलें में बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा नवाचार किया जा रहा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने हाफ बिजली बिल योजना के बाद उपभोगताओं को राहत देने के ऑनलाइन ऐप का निर्माण किया है। इस ऐप के माध्यम से उपभोगता 13 से ज्यादा सुविधाएं ले सकते है। ऐप के माध्यम से ली जाने वाली कुछ सुविधाओं में तकनीकी समस्या की वजह से उपभोगताओं को पिछले दिनों परेशानी हुई थी। बिजली कंपनी के अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं।
Published on:
08 Feb 2021 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
