
CG Election 2023: भाजपा के घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना पर भी जोर
रायपुर। CG Election 2023: भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना भी विशेष जोर दिया है। घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्धिशाली राज्य बनाने में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। घोषणा पत्र में मोदी की 20 गारंटी के साथ कुल 168 वादे किए गए हैं।
स्वास्थ्य
- प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर साल निशुल्क संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच
- राज्य के हर ब्लॉक में एक डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे
- हर ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित और हर नागरिक को सिकल सेल एनीमिया कार्ड जारी
- 50 बेड से कम वाले अस्पतालों तथा नर्सिंग होम पर अनुपालन बोझ कम किया जाएगा
शिक्षा
-हर जिले में प्रयास कोचिंग सेंटर की स्थापना, मुफ्त कोचिंग दी जाएगी
- हर ब्लॉक में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था
- दसवीं कक्षा से करियर काउंसिलिंग सुविधा अनिवार्य
- 57 हजार रिक्त शिक्षक के पद भरे जाएंगे
-प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए वार्षिक आय की सीमा 5 लाख रुपए तक
- छत्तीसगढ़िया हुनर स्कालरशिप के तहत टॉप 100 विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान
- हर जिला मुख्यालय में 200 बेड के स्नातकोत्तर छात्रावास खोले जाएंगे
- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाएगी
- किसान और खेतिहर मजदूरों के बच्चों को स्नातकोत्तर तक 2 लाख की छात्रवृत्ति।
- विश्व स्तरीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना।
अधो संरचना
- शहरी समृद्धि योजना के तहत स्वच्छ और समावेशी शहर बनाया जाएगा
- 2027 तक प्रदेश के सभी राजमार्ग को वाहनों के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा
- छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक नीति लागू की जाएगी
- 24 घंटे बिजली और अनियमित बिजली बिल से राहत
- शहरी क्षेत्रों में सीवरों की सफाई मैन ***** मशीन से की जाएगी।
- लोगों की सुरक्षा प्रदान करने 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी ।
यह भी पढ़े: cg election 2023 : इनके पार्टनर बिहार में चारा घोटाला तो छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला... UP के सीएम योगी ने भरी हुंकार
जनजाति वर्ग के लिए
-चरण पादुका व अन्य सुविधाएं।
- परिवार की आय बढ़ाने 2 बकरी।
- फड़ मुंशियों को 25 हजार रुपए वार्षिक मानदेय।
- महुआ और इमली खरीदी की नीति बनेगी।
ये घोषणा पत्र नहीं कपट पत्र है : कांग्रेस
भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कपट पत्र बताया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा ने तीन बार (2003, 2008 और 2013) के घोषणा पत्र के फ्रंट पेज में छपे 31 में से 25 वायदों को पूरा नहीं किया था। भाजपा ने घोषणा पत्र में कांग्रेस की नकल करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, संकल्प पत्र के नाम पर जनता को बार-बार ठगने वाली भाजपा एक बार फिर से जनता की आंखों में धूल झोंकने फिर से घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा के पुराने रेकाॅर्ड बताते हैं कि उसके लिए घोषणा पत्र चुनावी सब्जबाग है।
2018 के घोषणा पत्र में ये वादे भी शामिल थे
- स्टेट कैपिटल रीजन
- जैविक खेती और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा ।
- फिल्म सिटी का निर्माण
Published on:
04 Nov 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
