30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023: धनतेरस पर हर सेक्टर गुलजार, रात तक की खरीदारी, 1250 करोड़ का बरसा धन

Diwali 2023: धनतेरस पर हस्त नक्षत्र के अमृत योग में बाजारों में धनवर्षा हुई। मालवीय रोड को वन-वे करना पड़ा, तो सदरबाजार रोड में बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थितियां निर्मित हुईं।

2 min read
Google source verification
Every sector is buzzing on Dhanteras, shopping till night Raipur

धनतेरस पर हर सेक्टर गुलजार

रायपुर। Diwali 2023: धनतेरस पर हस्त नक्षत्र के अमृत योग में बाजारों में धनवर्षा हुई। मालवीय रोड को वन-वे करना पड़ा, तो सदरबाजार रोड में बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थितियां निर्मित हुईं। लोग अपनी-अपनी पसंद की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। धनतेरस पर बर्तन खरीदी को ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए यह मान्यता मुख्य बर्तन बाजार से लेकर मोहल्ले और कॉलोनियों की मुख्य सड़कों की दुकानों में भी साकार हुई। चेम्बर ऑफ कामर्स के जानकारों का मानना है हर सेक्टर में कारोबार होने की जैसी उम्मीद थी, वैसी ही बूम रही। शुभ मुहूर्त में पर्व पर करीब 1250 करोड़ का अनुमान है।

सुबह दुकानें खुलने के साथ ही जो उत्साह खरीदारी करने वालों का बना, फिर वह देर रात तक कायम रहा। बाजारों में काफी भीड़ थी। हर एक दुकानों में चार से पांच लोग सामान देने में जुटे रहे। एक ग्रुप बाहर निकलता कि दूसरा अपनी बारी आने का इंतजार करता रहता। ऐसा माहौल हर सेक्टर के बाजारों में देखा गया। इसके पीछे की बड़ी वजह ये थी कि सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्राइवेट सेक्टरों के संस्थानों में दिवाली पूर्व बोनस मिलने से खरीदारी का उत्साह दोगुना से ज्यादा रहा।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पत्रिका जनादेश यात्रा की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

पुष्य नक्षत्र से ज्यादा सराफा बाजार में रही चमक रही

सोने-चांदी के भाव में उछाल के बाद भी सराफा बाजार की चमक बरकरार थी। हीरा जडि़त हार से लेकर अंगूठी और चांदी की मूर्तियां लोगों ने खूब पसंद की। भीड़ ऐसी की दिनभर में कई बार सराफा बाजार की सड़क जाम हुई। क्योंकि खरीदारों से दोनों तरफ की दुकानें भरी हुई नजर आईं। सराफा एसोसिएशन के अनुसार लगभग 180 करोड़ का कारोबार हुआ।

थोक और रेडीमेड कपड़ों की जमकर हुई बिकवाली

पंडरी थोक कपड़ा बाजार से लेकर रेडीमेड और शॉपिंग मॉल में काफी उत्साह खरीदारों में देखा गया। मेन पंडरी रोड से लेकर महालक्ष्मी बाजार के पूरे सेक्टर भरे हुए थे। ऐसा ही गोलबाजार और बैजनाथपारा खरीदारों से पूरी तरह से ठसाठस रहे। कपड़ा बाजार संघ के अनुसार जितनी उम्मीद नहीं थी, कहीं उससे अच्छा कारोबार हुआ।

ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की अच्छी डिमांड

धनतेरस के शुभ मुहूर्त में बाइक हो कार या फिर बड़े वाहन घर ले जाने के लिए लोग पंद्रह-महीने दिन पहले से बुक करा रखे थे। इसलिए वाहनों की बिक्री जमकर हुई। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में त्योहार की रंगत दोगुनी नजर आई। नई टीवी, फ्रीज से लेकर वाॅशिंग मशीनें खूब बिकी। रविभवन के गलियारे नीचे और ऊपर पूरी तरह से पैक रहे। इन दोनों सेक्टरों में लगभग 370 करोड़ से ज्यादा का कारोबार पहुंचा है। प्रदेश में शुभ मुहुर्त में 28 हजार दोपहिया, 4 हजार कारें और 800 ईवी की बिक्री हुई।

यह भी पढ़े: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात... जापान से आए डंपरों में डीजल छिड़ककर लगाई आग

रात 1 बजे तक खुली रहीं दुकानें

धनतेरस के माहौल को देखते हुए मुख्य रूप से मालवीय रोड, जवाहर बाजार और पुरानी बस्ती के बाजार रात 1 बजे तक खुले रहे। इस दौरान खरीदारी के लिए काफी रौनक भी देखी गई।

कारोबार का सबसे बड़ा दिन साबित हुआ

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी के अनुसार जैसी व्यापारियों की तैयारियां थीं, उसी प्रकार सभी सेक्टरों में उम्मीद से ज्यादा कारोबार हुआ। राजधानी समेत प्रदेश में कारोबार का अच्छा माहौल दिनभर रहा। धनतेरस के शुभ मुहूर्त में 1200 से 1500 करोड़ तक आंकड़ा पहुंच सकता है।

हर सेक्टर में बूम

आटोमोबाइल्स- 250 करोड़
सराफा- 180 करोड़
कपड़ा-170 करोड़
रियल एस्टेट-150 करोड़
इलेक्ट्राॅनिक्स-130 करोड़
लाइफ स्टाइल- 90 करोड़
मशीनरी, लाइटिंग- 50 करोड़
फर्नीचर-60 करोड़
अन्य- 60 करोड़

यह भी पढ़े: इंडियाज गॉट टेलेंट विजेताओं का शहर में हुआ जोरदार स्वागत, बताए कैसे पाई ये सफलता