17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid में बड़ा खुलासा… रायपुर के सट्टा किंग सौरभ ने पाकिस्तानी से मिलकर बनाया करोड़ों की अवैध संपत्ति! अब भारत लाने की तैयारी

ED Raid on Online Satta : हैदराबाद से ऐप तैयार करने के बाद दुबई के एक शेख और दो पाकिस्तानी कारोबारियों को सहयोगी बनाकर सट्टे का कारोबार शुरू किया...

2 min read
Google source verification
online_satta.jpg

रायपुर. ED Raid on Online Satta : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा 4 देशों का पासपोर्ट बनाए जाने के इनपुट मिले है। इसमें भारत सहित ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और स्विटजरलैंड के पासपोर्ट शामिल है। इसे स्थानीय देश का नागरिक बताकर फर्जी तरीके से बनाए जाने की जानकारी मिली है। यह इनपुट 30 लोगों से पूछताछ के दौरान ईडी को मिले है।

ED Raid on Online Satta : इसे देखते हुए संबंधित देशों के विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना भेजने की तैयारी चल रही है। ताकि दोनों ही सट्टा किंग को घेरकर पकड़ने के बाद भारत लाया जा सकें। बता दें कि सौरभ और उप्पल ने विदेश जाने के लिए 2018-19 में पासपोर्ट बनाने के बाद दुबई चले गए थे। वहीं से सट्टे का अवैध कारोबार शुरू किया। इसके लिए हैदराबाद से ऐप तैयार करने के बाद दुबई के एक शेख और दो पाकिस्तानी कारोबारियों को सहयोगी बनाकर सट्टे का कारोबार शुरू किया। साथ ही युवकों को इसमें जोड़ने के लिए आईडी बांटकर 70 फीसदी तक कमीशन देने का लालच दिया।

आर्थिक स्रोत को बंद करने में जुटी ईडी

ED Raid on Online Satta : ईडी के अधिकारी महादेव ऐप के संचालकों के मददगार और आर्थिक स्रोत को बंद करने लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए ईडी मुख्यालय से मदद मांगी गई है। उनके सहयोग से देशभर में छापेमारी कर आईडी लेकर सट्टा खिलाने और हवाला के जरिए रकम पहुंचाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शेष@पेज 10


बता दें कि रायपुर में पेट्रोल पंप और ज्वेलरी कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को ईडी ने हवाला का इनपुट मिलने पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों भाई महादेव ऐप के जरिए एकत्रित होने वाली रकम को सौरभ और रवि तक रकम पहुंचाते थे।

महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में विवाह किया। इस दौरान आयोजित समारोह में परफार्मेंस करने इवेंट कंपनी के माध्यम से 14 प्रमुख बॉलीवुड कलाकार पहुंचे थे। इसमें प्रमुख रूप से विशाल ददलानी, टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़, अली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरुचा, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर और कृष्णा अभिषेक शामिल हुए थे।