राइस मिल सहित इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ये लापरवाही आई सामने
रायपुरPublished: Jul 27, 2023 02:43:53 pm
Fire in Raipur News : तिल्दा के गुरुनानक चौक पर स्थित रोहड़ा राइस मिल और यशोदा सुपर बाजार में मंगलवार की रात आग लग गई।


राइस मिल सहित इस दूकान में लगी भीषण आग, दूकान हुई जलकर खाक, इस बड़ी लापरवाही से हुआ हादसा
Fire in Raipur news : तिल्दा के गुरुनानक चौक पर स्थित रोहड़ा राइस मिल और यशोदा सुपर बाजार में मंगलवार की रात आग लग गई। इस घटना में मिल में रखा करोड़ों का धान चावल और दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया दुकानदार ने बताया कि रात में करीब ढाई बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। पुलिस ने खुद अग्निशमन के लिए बजरंग पावर सहित आसपास के सयंत्र को फोन कर बुलाया।