28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahadev Satta App: पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार समेत कई आरोप

FIR registered against former CM Bhupesh Baghel: एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया हैं। (CG Lok Sabha Election)

2 min read
Google source verification
bhupesh_fir3.jpg

former CM Bhupesh Baghel: लोकसभा चुनाव से (Lok Sabha Election) पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ने वाली है।। महादेव एप मामले में ईओडब्ल्यू ने भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। () एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया हैं। जिसके बाद एक बार फिर राजनीति पारा चढ़ गया है। इस मामले में जवाब देने के लिए पूर्व सीएम बघेल ने प्रेस वार्ता भी बुलाई है।

बता दें कि इस एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है। चुनाव तारीखों के ऐलान के दूसरे दिन यह मामला उठने से कांग्रेस में खलबली मच गई है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल 8 और 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राज्य पुलिस को दो रिपोर्ट भेजे जाने के बाद बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दरअसल, ईडी के रिपोर्ट में कहा गया है कि धन संरक्षण के बदले महादेव ऐप की अवैध गतिविधियों को अनुमति देने के लिए राज्य सरकार के शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों की संलिप्तता का खुलासा करता है।