30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसी – फ्रिज के गोदाम में भीषण आग, आठ दमकल ने घंटों बाद पाया काबू

खमतराई : कई मकानों को कराया खाली, देर रात तक आग बुझाने मशक्कत

less than 1 minute read
Google source verification
एसी - फ्रिज के गोदाम में भीषण आग, आठ दमकल ने घंटों बाद पाया काबू

एसी - फ्रिज के गोदाम में भीषण आग, आठ दमकल ने घंटों बाद पाया काबू

रायपुर . खमतराई इलाके के एक इलेक्ट्रानिक्स सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि देर रात तक उसे बुझाया नहीं जा सका था। फायर बिग्रेड की आठ गाडिय़ां इसमें जुटी रही। एहतियात के तौर पर गोदाम से लगे मकानों को खाली कराया गया। आगजनी की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक भनपुरी में एचडी इंटरप्राइजेस का गोदाम है। इसमें विभिन्न कंपनियों के एसी और फ्रिज रखे हुए थे। शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी एसी और फ्रिज को रखने के लिए रखे गए फोम और कार्टून में गिरी। इससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसे बुझाने के लिए कर्मचारी कुछ कर नहीं पाए और तेजी से फैलने लगी। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। इसके बाद नगर निगम की दो फायर बिग्रेड की गाडिय़ां और दो निजी कंपनी की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया।

दो घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
चूंकि गोदाम में एसी और फ्रिज के अलावा प्लास्टिक, कागज और बेतरतीब वॉयरिंग का जाल फैला था, जिससे आग तेजी फैलने लगी। एसी और फ्रिज में गैस होने की वजह से आग को बढऩे में और मदद मिली। शुरुआत के दो घंटे आग इतनी तेज थी कि गोदाम से लगे मकानों को खाली कराना पड़ा।

देर रात तक चला अभियान
घटना की सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। और आग बुझाने में जुटी रही। देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें कई एसी, फ्रिज और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

Click & Read More Chhattisgarh News.