12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए किसका बना देश में सबसे पहले आधार कार्ड, छु जाएगी दिल को ये कहानी

उत्तर महाराष्ट्र का तेम्भाली गांव भारत में पहले आधार गांव के रूप में प्रसिद्ध हो गया।

2 min read
Google source verification
UIDAI

जानिए किसका बना देश में सबसे पहले आधार कार्ड, छु जाएगी दिल को ये कहानी

रायपुर . रंजना सोनावाने एक आम महिला है जो अपनी छोटी सी झोपड़ी में रहती है। रोजाना काम की तलाश में यहां-वहां भटकती रहती है। उसके पास न खाना पकाने को गैस है, न बिजली और न ही शौचालय। नोटबंदी के बाद अब उसके पास अपना पेट पालने के लिए कोई काम भी नही है।

23 जून को इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकनी को तत्कालीन सरकार, यूपीए ने परियोजना का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था। उन्हें यूआईडीएआई के अध्यक्ष की नव निर्मित स्थिति दी गई, जो कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर थी।

रंजना कहती हैं मुझे जीवन यापन में बहुत मुश्किल हो रही है, यह उसके लिए कठिन है जो रोजी लेकर काम करती हो और साथ ही मेले में जाकर खिलौने बेचती हो। मुझे लगता है कि सभी सरकार सिर्फ राजनीति के लिए गरीबों का इस्तेमाल करती है और वास्तव में अमीरों के लिए काम करती है। मेरे लिए दैनिक काम करना कठिन हो गया है क्योकि किसानों का कहना है कि उन्हे बैंको से नगद नही मिल रहा है इसलिए वो किसी को काम पर नही रख सकते। मै सारंगखेड़ा मेले में खिलौने की एक दुकान लगाना चाहती हुं पर नही कर सकती क्योकि मेरे पास यात्रा करने के लिए भी पैसे नही है।

उत्तर महाराष्ट्र में ग्राम तेम्भाली, पुणे से लगभग 470 किमी दूर है जो भारत के पहले आधार गांव के रूप में संक्षिप्त रूप से प्रसिद्ध है। आधार कार्ड पाने वाली पहली भारतीय का कहना है कि, यहां न ही कोई बैंकिंग है और न ही कोई बीमा। नेता आये और उन्होने आधार कार्ड थमा दिया, साथ में फोटो खिंचाया और चले गये। उसके बाद इस गांव का हाल क्या है यह पुछने आज तक कोई नही आया। न ही हमारे पास सब्सिडी है न ही बिजली, इस बेकार आधार कार्ड से हमारा गुजारा नही होगा।