
aadhar card registration center in satna madhya pradesh
सतना। दैनिक जीवन में खान-पान रहन-सहन के साथ-साथ कुछ दस्तावेज जरूरी हो गए है। जिनकी जरूरत आपको हर पल पड़ती है वह है आधार कार्ड। हालांकि 70 फीसदी से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड बन चुके है। लेकिन समाज की 30 फीसदी आबादी अभी भी अछूती है। शुरुआती दौर में इसको बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इन दिनों आप घर बैठे भी आधार कार्ड की प्रक्रिया कर सकते है। यहां MP.PATRIKA.COM आपको ऐसे ही कुछ स्टेप बता रही है। जिसके माध्यम से आपको आसानी होगी।
1-अपने सबसे पास के ऐनरॉलमेंट सेंटर का पता लगाएं।
2- आधार कार्ड ऐनरोलमेंट के लिए https://appointments.uidai.gov.in/ साइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करवाएं।
3- आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भर लें।
4- इसके बाद आधार कार्ड के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स को एकत्रित करें।
आधार कार्ड के लिए एप्लाई करने का प्रोसेस
1- डॉक्यूमेंट्स को एकत्रित करने के बाद अपॉइंटमेंट के हिसाब से अपने पास के आधार कार्ड ऐनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। जब आपको अधिकारी द्वारा बुलाया जाएगा तो आपको अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। इसके बाद अधिकारी आपका एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरीके से चेक करेगा और आपके ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स से जेरॉक्स डॉक्यूमेंट्स को मिलाएगा। मिलान के बाद ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स आपको वापस दे दिए जाएंगे।
2- इस पूरे प्रोसेसे के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर आपकी जानकारी Aadhar Card Database में भरेगा। जब ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा, तब आपको अपनी बायोमैर्टिक डिटेल्स देनी होंगी।
3- बायोमैट्रिक डिटेल्स के लिए एक वेब कैम द्वारा आपकी फोटो खींची जाएगी, जिसमें आपको सीधा कैमरे में देखना होगा। फोटो के स्कैनर की मदद से आपके फिंगर प्रिंट्स लिए जाएंगे।
4- इसके बाद एक रैटिना स्कैनर की मदद से आपकी आंखों की एक हाई रेसॉल्यूशन फोटो ली जाएगी। ये प्रोसेस होने के बाद आपको कंप्यूटर में फीड की गई आपकी डिटेल्स चैक करने के लिए कहा जाएगा। अगर आप इसमें कुछ करेक्शन चाहते हैं तो वे इस वक्त ही होगा।
5- आपके और ऑपरेटर द्वारा सारी डिटेल्स वैरिफाई करने के बाद इसे आधार कार्ड डाटाबेस में स्टोर करने के लिए सबमिट कर दिया जाएगा। साथ ही आपको एक रसीद दी जाएगी।
6- जो रसीद दी गई है, उसको संभाल कर रखना बेहद जरूरी है। इसी रसीद से आपको अपने आधार कार्ड के स्टेट्स के बारे में पता चलेगा।
Published on:
25 Dec 2017 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
