
भूलन द मेज के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा हैं।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री देशभर के लिए एक नजीर बनने जा रही है। हम बात कर रहे हैं पहली राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज की। यह 27 मई को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। यूएफओ डिस्ट्रीब्यूटर राकेश मिश्रा ने बताया, ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म देशभर में100 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। सेंसर छत्तीसगढ़ी का मिला है इसलिए कुछ राज्यों में रिलीज नहीं कर पाए। मालूम हो कि मनोज वर्मा कृत भूलन द मेज एक उपन्यास पर बेस्ड है जिसका नाम है भूलन कांदा।
फिल्म पॉलिसी की गाइडलाइन तैयार
राज्य की फिल्म पॉलिसी की गाइडलाइंस बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही उसे फिल्मकारों के बीच लॉन्च किया जाएगा। फिल्म निर्माण से पहले किसी तरह की आर्थिक सहायता मेकर्स को नहीं मिलेगी। जब फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, उसके बाद ही वे आवेदन कर पाएंगे। यह कहा संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने। पत्रिका से खास बातचीत में आचार्य ने बताया, एक प्रारूप बनाया गया है, जिसे मेकर्स को फीलअप करना होगा। इसे भरना बहुत सरल होगा।
इसलिए बॉलीवुड हो रहा अट्रेक्ट
इन दिनों बॉलीवुड की वेबसीरीज छत्तीसगढ़ में शूट हो रही है। अब तक राज्य के अंबिकापुर, कवर्धा और रायपुर में ही शूटिंग चल रही थी। मेकर्स का ध्यान बस्तर की खूबसूरती तक पहुंच गया है। हाल ही में चित्रकोट जलप्रपात में एक वेबसीरीज की शूटिंग हुई। राज्य सरकार के सलाहकार गौरव द्विवद्वी कहते हैं, हमारा मकसद रीजनल के साथ पैन इंडिया फिल्मकारों को यहां आमंत्रित करना है ताकि छत्तीसगढ़ के पर्यटन का विस्तार हो और लोकल कलाकारों को काम मिले। इसी का नतीजा है कि बॉलीवुड अट्रैक्ट हो रहा है।
मिलेगी ऊंचाई
फिल्म पॉलिसी के जरिए छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री को एक ऊंचाई मिलेगी। सब्सिडी मिलने से फिल्मकार अच्छी पिच्चर बनाने के लिए प्रेरित होंगे। रायपुर में फिल्म निर्माण को लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बात चाहे लोकेशन की हो या अच्छे कैमरे की। यहां के कलाकारों को भी काम मिलेगा, जिससे वे आगे बढ़ेंगे। बॉलीवुड के आने से यहां के होटल्स, हॉस्पिलिटी, लाइन प्रोडक्शन समेत कई टेक्नीशियंस को मौके मिलेंगे।
अमित जैन, निर्माता-निर्देशक
Published on:
18 May 2022 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
