यह भी पढ़ें:
Amrit Bharat Station: Video: पीएम मोदी ने किया अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, CM बोले- अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर छग के राज्यपाल रमन डेका, मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशंवत साहेब, सेवानिवृत जवान, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
दूरस्थ क्षेत्र जुड़ेंगे मुख्यधारा से, जीवन स्तर में होगा सुधार राज्य के दूरस्थ एवं औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता, स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व, दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है।