scriptAmrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ में पांच अमृत भारत स्टेशन की सौगात, पीएम ने किया लोकार्पण, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं | Five Amrit Bharat stations in Chhattisgarh inaugurated by PM | Patrika News
रायपुर

Amrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ में पांच अमृत भारत स्टेशन की सौगात, पीएम ने किया लोकार्पण, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Amrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन शामिल हैं। उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई और अंबिकापुर में अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

रायपुरMay 23, 2025 / 10:07 am

Love Sonkar

Amrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ में पांच अमृत भारत स्टेशन की सौगात, पीएम ने किया लोकार्पण, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को नवीकृत किया गया। (Photo Patrika)

Amrit Bharat Station: पुनर्विकसित के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के उरकुरा समेत राज्य के पांच रेलवे स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को लोकार्पण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को नवीकृत किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन शामिल हैं। उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई और अंबिकापुर में अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: Amrit Bharat Station: Video: पीएम मोदी ने किया अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, CM बोले- अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर छग के राज्यपाल रमन डेका, मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशंवत साहेब, सेवानिवृत जवान, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
दूरस्थ क्षेत्र जुड़ेंगे मुख्यधारा से, जीवन स्तर में होगा सुधार

राज्य के दूरस्थ एवं औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता, स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व, दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Raipur / Amrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ में पांच अमृत भारत स्टेशन की सौगात, पीएम ने किया लोकार्पण, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो