
छत्तीसगढ़ से यूपी, गुजरात और ओडिशा को जोडऩे वाली फ्लाइट की शुरूआत आज से
रायपुर. छत्तीसगढ़ से तीन राज्यों को जोडऩे वाली फ्लाइट की कनेक्टिविटी 25 अगस्त से शुरू हो रही है। रायपुर से उत्तरप्रदेश, ओडिशा और गुजरात के लिए उड़ानें शुरू हो रही है। रायपुर से लखनऊ, अहमदाबाद और भुवनेश्वर के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एक साल बाद एक बार फिर रायपुर से लखनऊ फ्लाइट की शुरूआत की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को उड़ानें संचालित होगी। रायपुर से इन शहरों के लिए विमानों का शुरूआती किराया 4 से 5 हजार रुपए के बीच है। एयर ट्रैवल्स एजेंसियों के मुताबिक लंबे समय से इन शहरों के लिए यात्री विमान की डिमांड की जा रही थी। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन राज्यों से कनेक्टिविटी होने के बाद इन हवाई मार्गों पर यात्रियों की बेहतर संख्या रहेगी। वर्ष 2020 की शुरूआत के बाद रायपुर से इन शहरों के लिए अभी तक फ्लाइट की सुविधा नहीं थी। इससे उत्तरप्रदेश से जुड़ाव के लिए प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए एटीआर-72 की शुरूआत की गई थी। कोविड-19 के बाद यह फ्लाइट बंद कर दी गई। छत्तीसगढ़ को उत्तरप्रदेश, गुजरात व ओडि़शा से जोडऩे वाली यह एकमात्र फ्लाइट होगी।
Published on:
25 Aug 2020 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
