
Raipur to Jagdalpur Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जगदलपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 31 मार्च को पहली बार उड़ान भरेगी। विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से जगदलपुर के लिए 2299 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
इसका शेड्यूल जारी करने के साथ ही ट्रैवल्स एजेंसियों को टिकटों की बुकिंग करने के लिए कहा गया है। यह फ्लाइट जगदलपुर से दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरने के बाद 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। 72 सीटर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और (Raipur to Jagdalpur flights) शुक्रवार को उड़ान भरेगी। वहीं जगदलपुर से हैदराबाद के लिए रोजाना फ्लाइट चलेगी।
Jagdalpur Flight: इसी तरह 1 अप्रैल को हैदराबाद से जगदलपुर के लिए सुबह 10.50 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट जगदलपुर से दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 2.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। अजय ट्रैवल्स के संचालन रमन जादवानी ने बताया कि पिछले काफी समय से रायपुर से जगदलपुर और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा की मांग की जा रही थी।
रायपुर से जयपुर के लिए जल्दी ही नई फ्लाइट शुरू होगी। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के शुरूआत में फ्लाइट के संचालन की घोषणा होने की संभावना है। बताया जाता है कि विमानन कंपनी ने इसे अपने शेड्यूल में शामिल किया है।
Published on:
29 Mar 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
