20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से राहत देने पर फोकस

रायपुर. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की अहम बैठक हुई। इसमें समिति के सदस्यों ने घोषणा पत्र तैयार करने सहित घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं पर भी अपने सुझाव दिए। माना जा रहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से राहत देने पर फोकस किया जा सकता है। राजस्थान की तर्ज पर यहां भी कम कीमत में घरेलू गैंस सिलेंडर देने का वादा घोषणा पत्र में शामिल हो सकता है।

Google source verification

रायपुर. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की अहम बैठक हुई। इसमें समिति के सदस्यों ने घोषणा पत्र तैयार करने सहित घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं पर भी अपने सुझाव दिए। माना जा रहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से राहत देने पर फोकस किया जा सकता है। राजस्थान की तर्ज पर यहां भी कम कीमत में घरेलू गैंस सिलेंडर देने का वादा घोषणा पत्र में शामिल हो सकता है।
बैठक के बाद घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष व मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि समिति की पहली बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं। समिति की दूसरी बैठक शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में फिर से होगी। हालांकि उन्होंने घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात नहीं रखी। उनका कहना था कि इसे पहले से उजागर नहीं किया जा सकता है।
ई-मेल में मिले 500 से अधिक आवेदन

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया, प्रदेश की जनता ई-मेल के जरिए और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आकर अपने सुझाव दे सकती है। ई-मेल में अभी तक 500 से अधिक सुझाव मिले हैं। आज की बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, पिछली बार की तरह इस बार भी वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के लोगों को ई-मेल का एड्रेस दिया गया है। व्यक्तिगत तौर पर सुझाव दे सकते हैं। आवश्यकता होगी तो संभाग और जिला स्तर पर जाकर सुझाव लिए जाएंगे। घोषणा पत्र समिति के सदस्यों का अलग-अलग समूह बनाकर जनता के बीच भेजा जा सकता है।