Good News : पहली बार रेत खदानों के लिए निकला 5 साल का टेंडर, रात 3 बजे तक चली नीलामी
रायपुरPublished: Sep 10, 2023 01:06:58 pm
Raipur News Update : रेत खदानों की निविदा में सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए पहली बार पांच साल के लिए ठेका दिया गया है।


Good News : पहली बार रेत खदानों के लिए निकला 5 साल का टेंडर, रात 3 बजे तक चली नीलामी
रायपुर . रेत खदानों की निविदा में सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए पहली बार पांच साल के लिए ठेका दिया गया है। इससे पहले सिर्फ 2 साल के लिए ही निविदा दी जाती थी। सिर्फ बीते साल निविदा को दो साल का एक्सटेंशन दिया गया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत नियम में संशोधन कर दिया गया।