
Kili Paul Make Reel In CG Song : इंस्टाग्राम विदेशी इन्फ्लुएंसर किलि पॉल की छत्तीसगढ़ी गाने पर वीडियो जमकर वायरल हो रही है। किलि पॉल छत्तीसगढ़ी गाना - मन के समुन्दर म दौड़ा थो..... जैसे कमल संग पानी... इस गाने पर किलि पॉल ने इंस्टाग्राम पर रील बनाया जिसे फैंस जमकर शेयर और कमेंट कर रहे है।
जमाल कुडू
ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू है। इस गाने पर डांस करते हुए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मालूम हो कि अबरार हक उर्फ बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग का नाम 'जमाल कुडू' है। ये इरानियन गाने 'जमाल-जमालू' से प्रेरित है।
जस्ट लुकिंग लाइक
'सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' इंस्टाग्राम पर ये ट्रेंड तेजी से फैला और अब तक बिगनर्स से लेकर तमाम सेलिब्रिटियों ने रील्स बनाया। दिल्ली में कपड़े की दुकान चला रही जैसमीन कौर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट पिछले साल अक्टूबर में किया था।
तंजानिया के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पौल अक्सर उन गानों पर रील्स बनाते हैं जो ट्रेंड पर हों। हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों पर रील बनाया है। इसमें कंचन जोशी का गाया मार डरे... और हीरेश-जीतेश्वरी सिन्हा का झूम लेबो... शामिल है। पौल ने झूम लेबो गीत को अपनी आवाज में भी पोस्ट किया है। बता दें कि इससे पहले पौल ने मोनिका-तोषांत के मोहिनी गीत पर रील बनाया था।
Published on:
03 Feb 2024 06:24 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
