18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अतिक्रमण कर खेती कर रहे 15 लोग गिरफ्तार

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को वन विभाग ने कार्रवाईकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अतिक्रमण कर खेती कर रहे 15 लोग गिरफ्तार

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अतिक्रमण कर खेती कर रहे 15 लोग गिरफ्तार

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को वन विभाग ने कार्रवाईकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को वन परिक्षेत्र दक्षिण उदंती के अंतर्गत उदंती बीट, कक्ष क्रमांक 27 मे अतिक्रमणकारी अमृत व सोमवारु (58) ग्राम कोयबा रकबा 1.529 हे. व गजेन्द्र व. बनसिंग (57) कोयबा, रकबा 1.877 हेक्टेयर वनभूमि में अवैध रूप से खेती कर रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, वन परिक्षेत्र इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर के कक्ष क्रमांक 1229 (1) मेंं हलोराम पिता चैतन, ( 53), टिके पिता मोहन(63), सुकलाल पिता लयाराम (40), परमानंद पिता बालाराम (21), सुखराम पिता जयसिंग (35), आनंद पिता मोहन (48) इंदागांव द्वारा कुल रकबा 10 हेक्टेयर वनभूमि में अतिक्रमण कर जुताई किया जा रहा था। इसी प्रकार बनवापारा बीट के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1244 में भी लखन पिता उवासू, तीरथ पिता सम्पति, इंदर पिता घासीराम, लालमन पिता भोकलु ग्राम सिहारलटी, जनसिंग पिता दुकालू ग्राम गोहरामाल के द्वारा कुल रकबा 12.289 हेक्टेयर वनभूमि में कटाई सफाई कर अतिक्रमण कर नांगर बैल से जुताई किया जा रहा था। फरसरा बीट के कक्ष क्रमांक 1216 मेंं धनुराम पिता अर्जुन डूमाघाट के द्वारा रकबा 0.452 हेक्टेयर वनभूमि में जुताई कर अतिक्रमण किया जा रहा था।
25 जुलाई को दक्षिण उदंती परिक्षेत्रा के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 31, कोयबा बीट में सुदाम पिता कुन्दरु कोयबा के द्वारा भी वनभूमि में अतिक्रमण किया किया गया हैं। उपरोक्त सभी 15 आरोपियों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा व वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से सभी को जेल दाखिल कर दिया गया।