1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Forest Minister Nephew Died: सड़क हादसे में वनमंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, एक युवक घायल, जानें कैसे हुआ हादसा?

Kedar Kashyap nephew Road Accident: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मंत्री के घर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
वनमंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

वनमंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Forest Minister nephew died: छ्त्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है। यहां वनमंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा नवा रायपुर में डिवाइडर से बाइक टकराने से हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर मंत्री के भतीजे ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। वनमंत्री केदार कश्यप का भतीजा निलेश कश्यप बुलेट में किसी साथी के साथ जा रहा था। बताया जा रहा है बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। बुलेट डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भाई और बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निलेश कश्यप की मौत हो गई।

Forest Minister Nephew Died: पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और डिवाइडर से टकराने का क्या कारण था। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है। वहीँ इस हादसे के बाद मंत्री के घर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है।