26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार अपने जिले पहुंचे पूर्व CM, कहा- चुनाव हारे हैं पर हिम्मत नहीं

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
Raman singh

विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार अपने जिले पहुंचे पूर्व CM, कहा- चुनाव हारे हैं पर हिम्मत नहीं

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं। दो दिन के प्रवास पर रविवार की शाम को विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ. रमन सिंह कवर्धा पहुंचे। कवर्धा के पुराना मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम विधानसभा चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं। हमने लगातार लोकसभा और विधानसभा के 6 चुनाव जीते हैं। इस बार हम अपने बल्ले से ही हिटविकेट हो गए, नहीं तो कांग्रेस में ऐसा कोई नही है, जो हमें हरा सके। लोग कांग्रेस के भ्रम और छलावे में आ गए। उनके इस भ्रम व छलावे का लोगों को पता चल गया है। केवल 60 दिनों में ही आज शिक्षाकर्मी, कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को डॉ. रमन सिंह सपरिवार अपने गृहग्राम रामपुर(ठाठापुर) पहुंचे।

जनता की लड़ाई सडक़ से विधानसभा तक लड़ूंगा
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमने गांव, गरीब, किसान, मजदूर और आम जनमानस के लिए योजनाएं बनाई जिसे लगातार कांग्रेस सरकार बंद करते जा रही है। लेकिन हम जनता का अहित नहीं होने देंगे। मैं पूरे छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा और उनके हितों के लिए सडक़ से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लडूंगा। और आने वाले लोकसभा चुनाव में हम राजनांदगांव समेत प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।