
CG News
CG News: राजिम के कुर्रा से लेकर राजिम महानदी पुल तक बनी 4.30 किमी लंबी फोरलेन सड़क अब पार्किंग अड्डा बन चुकी है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 29 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना था, लेकिन एफसीआई के पास और गोबरा मोड़ पर ट्रक ड्राइवरों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने से यातायात अव्यवस्थित हो गया है।
सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारों से गोबरा बस्ती और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग परेशान हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, तहसील कार्यालय और पुलिस थाने में आने-जाने वालों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है।
अगर इस अव्यवस्थित पार्किंग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। गोबरा नवापारा टीआई ने इस समस्या के समाधान की बात कही है। सवाल ये है कि करोड़ों खर्च कर बनाई गई सड़क अगर ऐसी अव्यवस्था का कारण बने, तो क्या इसका कोई मतलब है?
Updated on:
28 Nov 2024 12:27 pm
Published on:
28 Nov 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
