7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पार्किंग की भेंट चढ़ा 29 करोड़ की फोरलेन सड़क, रोज लग रहा लंबा ट्रैफिक जाम

CG News: सड़क का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना था, लेकिन एफसीआई के पास और गोबरा मोड़ पर ट्रक ड्राइवरों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने से यातायात अव्यवस्थित हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: राजिम के कुर्रा से लेकर राजिम महानदी पुल तक बनी 4.30 किमी लंबी फोरलेन सड़क अब पार्किंग अड्डा बन चुकी है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 29 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना था, लेकिन एफसीआई के पास और गोबरा मोड़ पर ट्रक ड्राइवरों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने से यातायात अव्यवस्थित हो गया है।

यह भी पढ़ें: Keshkal Ghat: केशकाल घाट के हर मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड, हैवी लोड ट्रैफिक का रखा गया पूरा ध्यान

सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारों से गोबरा बस्ती और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग परेशान हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, तहसील कार्यालय और पुलिस थाने में आने-जाने वालों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है।

अगर इस अव्यवस्थित पार्किंग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। गोबरा नवापारा टीआई ने इस समस्या के समाधान की बात कही है। सवाल ये है कि करोड़ों खर्च कर बनाई गई सड़क अगर ऐसी अव्यवस्था का कारण बने, तो क्या इसका कोई मतलब है?