8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक भ्रमण के नाम पर ठगी, कई साहित्यकार बने शिकार

CG News: रायपुर में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक भ्रमण के नाम पर साहित्यकारों से ठगी हो गई। उन्हें दो देशों की यात्रा कराने के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन केवल एक ही देश घुमाकर वापस भेज दिया गया।

CG News: अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक भ्रमण के नाम पर ठगी, कई साहित्यकार बने शिकार(photo-unsplash)
CG News: अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक भ्रमण के नाम पर ठगी, कई साहित्यकार बने शिकार(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक भ्रमण के नाम पर साहित्यकारों से ठगी हो गई। उन्हें दो देशों की यात्रा कराने के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन केवल एक ही देश घुमाकर वापस भेज दिया गया। इससे पीड़ित साहित्यकारों ने अलग-अलग शहरों में शिकायत की है। साहित्यकार शारदेंदु झा ने रायपुर के पुरानीबस्ती थाने में लिखित में शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ सत कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG News: पुरानी बस्ती थाने में की शिकायत

शिकायत के मुताबिक भाषा सहोदरी हिंदी न्यास के नाम पर जयकांत मिश्रा ने वर्ष 2024 में सिंगापुर और मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय हिंदी समेलन आयोजित कराने का विज्ञापन जारी किया। इसमें शामिल होने के इच्छुक साहित्यकारों को 7 रात और 8 दिन दोनों देशों में घुमाने की जानकारी दी गई।

इसके बाद देशभर के कई साहित्यकारों ने उनसे संपर्क किया। इनमें रायपुर के शारदेंदु भी शामिल थे। आयोजक ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर सभी से 5-5 हजार रुपए लिए। इसके अलावा अलग से सभी से 1 लाख 36 हजार 500 रुपए भी लिए गए। अलग-अलग शहर से कुल 132 लोगों ने यात्रा में जाने के लिए पंजीयन कराया।

हिंदी न्यास के नाम पर सभी को ठगा

यात्रा में जाने वालों के वाट्सऐप ग्रुप बनाकर आवश्यक दस्तावेज लिए गए। पैसे जमा होने के बाद सभी को मलेशिया ले जाया गया। इसके बाद कोरोना के नाम पर बहानेबाजी करते हुए आयोजक जयकांत मिश्रा सिंगापुर नहीं ले गए। बाद में सिंगापुर का दौरा रद्द कर दिया।

मलेशिया की यात्रा में 65 से 70 हजार रुपए ही खर्च आया, जबकि सभी से 1 लाख 36 हजार 500 रुपए लिए गए थे। यात्रा के दौरान बचत की राशि जयकांत मिश्रा ने अपने पास रख ली। हिंदी न्यास के नाम पर सभी सदस्यों को ठगा गया है।

जांच की जा रही

इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ितों ने अलग-अलग जगह की है। रायपुर में साहित्यकार शारदेंदु ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।