
Online job fraud
ONLINE FRAUD: बिलासपुर. बिलासपुर मंगला क्षेत्र के गंगा नगर में रहने वाली युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। युवती ने नौकरी डॉट कॉम पर नौकरी के लिए आवेदन किया था जहां से साइबर ठगों ने उसे नौकरी का झांसा देते हुए कुल 98500 रुपयों की ठगी कर दी। अपने साथ हुए ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी मेघा दुबे पिता प्रेम लाल दुबे (21) गंगा नगर, मंगला निवासी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराइ है। उसने बताया कि Naukri.com के वेबसाइट में नौकरी के लिए अपना रिज्यूमे डाला था जहां ठगों ने प्रार्थी की डिटेल्स लेते हुए उसे कॉल किया और अपने आप को नौकरी डॉट कॉम से बताया और प्रार्थी को नौकरी से जुड़े डिटेल्स देने लगा। प्रार्थी को ठगों की बातों पर यकीन होने लगा तब ठगों ने इंटरव्यू के नाम पर पच्चीस सौ रुपए जमा करने की बात कही और कहा कि पैसे जमा करने के आधे घंटे बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके बाद ठगों ने प्रार्थी मेघा से उनके डॉक्यूमेंट के लिए आठ हजार पांच सौ रुपए की मांग की और एचडीएफसी में जाब लगवाने के लिए 16 हजार रुपयों की मांग की।
जब ठगों ने युवती से इंटरव्यू, डाक्यूमेंट तथा जाब के नाम पर पैसे गूगल पे करने कि बात कही तब प्रार्थी को ठगी का अहसास हो गया। जिस पर उसने ठगों से पैसे वापिस करने की मांग की जिस पर प्रार्थी को ठगों ने झांसा देकर रिफंड के नाम पर 71,500 रुपए और ले लिए।
जिसके बाद ठगो ने एक अन्य नंबर पर फिरसे 20 ह?ार पांच सौ रूपये फोन पे करने को कहा जिस पर प्रार्थी ने ठगो को एक और बार पैसे दे दिए इसके बाद भी ठगो द्वारा 30 ह?ार रूपये की और मांग की गई। इस तरह प्रार्थी द्वारा दो नुम्बरो ठगो के तीन ?ोन नंबर पर यूपीआई कर करीब 98 ह?ार पांच सौ रूपए ट्रांसफर कर दिए। जब प्रार्थी को जब अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ तब उसने सायबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमे ठगो का पता नहीं चल पाने पर प्रार्थी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराइ है।
Published on:
16 Feb 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
