8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बधाई हो… कार शोरूम खोलने के लिए आपका आवेदन सलेक्ट हो गया, शातिरों ने की 5 लाख से ज्यादा की ठगी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एक कार कंपनी का रायपुर में शोरूम खोलने के लिए एक युवक ने ऑनलाइन आवेदन किया, तो साइबर ठगी का शिकार हो गया।

2 min read
Google source verification
Cyber fraud

Patrika Raksha Kavach

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एक कार कंपनी का रायपुर में शोरूम खोलने के लिए एक युवक ने ऑनलाइन आवेदन किया, तो साइबर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात साइबर ठगों ने कार कंपनी मालिक बनकर उन्हें झांसा दिया। इसके बाद 5 लाख से अधिक ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

कार कंपनी मालिक बनकर किया कॉल

पुलिस के मुताबिक पार्थिव पेसेफिक निवासी सौरभ अग्रवाल ने करीब एक माह पहले फोर व्हीलर कार कंपनी बीवायडी का शोरूम रायपुर में खोलने के लिए उनकी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को कंपनी का अधिकारी कुणाल बताते हुए कहा कि उनका आवेदन सलेक्ट हो गया। अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, जीएसटी सर्टिफिकेट, आयकर रिटर्न की जानकारी भेजें।

सौरभ ने उसे सभी दस्तावेज उसके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजा दिए। इसके बाद एक दूसरे नंबर से पवन नाम के व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया। उसने खुद को बीवॉयडी का फ्रेंचाइजी हेड बताया। इसके बाद उसने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 5 लाख 90 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। सौरभ ने अपने पिताजी के बैंक खातों से ऑनलाइन 5 लाख रुपए आरोपियों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अगले दिन 90 हजार रुपए और नेट बैकिंग के माध्यम से उनके बताए बैंक खाते में जमा किए।

यह भी पढ़े: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ठगी का अंतरराष्ट्रीय जाल… अमेरिका, चीन और यूरोप से है ठगों का कनेक्शन, चेहरे हो रहे बेनकाब

इसके बाद आरोपियों ने फिर सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की। इस पर सौरभ ने मिलने के बाद ही रकम देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ठगों ने 20 लाख देने पर ही बात करने की जानकारी देते हुए अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इससे सौरभ को ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने आमानाका थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।