रायपुर। सोमवार को फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारी -कर्मचारी मामले को लेकर प्रदेशभर से आए आरक्षित वर्ग के युवाओं ने नवा रायपुर में मंत्रालय के करीब प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि 3 वर्ष पहले कांग्रेस ने फर्जी प्रमाण पत्र धारक अधिकारी कर्मचारियों की सूची जारी की थी। जिसमें 267 अधिकारी -कर्मचारी शामिल हैं। लेकिन, तीन वर्षो के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।