
Ganesh Visarjan 2021: अनंत चतुर्दशी पर विदा होंगे गणपति बप्पा, गणेश विसर्जन से पहले जान लें ये जरूरी बातें
रायपुर. 10 दिन पहले गणेश चतुर्थी को अपने भक्तों के साथ रहने आए गणपति आज अनंत चतुर्दशी (19 सितंबर 2021, रविवार) को विदा लेंगे। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति का जल में विसर्जन किया जाता है।
इससे पहले विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि जाते-जाते विध्नहर्ता गणपति अपने भक्तों के सारे दुख भी ले जाते हैं। ऐसी में अपने दुखों से निजात पाने के लिए और जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए आज अनंत चतुर्दशी को कुछ काम जरूर करें। साथ ही शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा का विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) करें।
रवि योग की अनंत चतुर्दशी बहुत ही शुभ
ज्योतिषी के अनुसार अनंत चतुर्दशी रविवार के दिन रवि और धृति जैसे शुभ योग में गणेश विसर्जन का अच्छा मुहूर्त है। शतभिषा क्षत्र और धृति नामक शुभ योग और रवि योग में गणेश विसर्जन करना शुभ होता है। भगवान गणेश को निर्मल और ताजे फूलों की माला पहनाकर पूजा आरती हवन कर विसर्जन करना श्रेष्ठ है।
ये है गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 9:11 से दोपहर 12:21 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दोपहर 1:56 से 3:32 तक भी गणपति विसर्जन के लिए अच्छा मुहूर्त रहेगा। वहीं शाम को 4:30 से शाम के ही 6 बजे तक राहुकाल रहेगा। लिहाजा इस दौरान गलती से भी गणेश विसर्जन न करें।
Published on:
19 Sept 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
